UAE vs Oman 7th Match Preview in Hindi: पहली हार के बाद वापसी की जंग। जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 14 Sep 2025, 02:37 PM | Updated - 14 Sep 2025, 02:38 PM

UAE vs Oman
UAE vs Oman Match 7 Asia Cup 2025

UAE vs Oman, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

यूएई बनाम ओमान के बीच एशिया कप का सातवां मैच खेला जाएगा। यह मैच 15 सितंबर को Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के तीसरे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

UAE vs Oman, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

यूएई और ओमान दोनों टीमों की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही है। यूएई टीम को भारत के खिलाफ पहले मैच में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी है तो ओमान टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 93 रन से हार का सामना करना पड़ा है। ओमान टीम ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है वहीं यूएई चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों के हार की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी रही है। यूएई भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते 57 रन पर ऑल आउट हो गई वहीं ओमान टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 67 रन पर सिमट गई। इस मैच में दोनों टीमों को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दोनों टीम इस मैच में टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

UAE vs Oman हेड-टू-हेड आंकड़े:

यूएई और ओमान के बीच पिछले कुछ सालों में अच्छी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के पिछले 10 मैचों आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यूएई टीम ने 6 मैच जीते हैं और ओमान में 4 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
यूएई ने जीते 6
ओमान ने जीते 4
Tie0
NR0

UAE vs Oman मौसम और पिच रिपोर्ट:

यूएई बनाम ओमान के बीच एशिया कप का 7वा मैच अबू धाबी में खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 43% तक रहेगी। इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है।

इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच काफी संतुलित नजर आई है। अभी तक इस मैदान पर 47 मैच खेले गए हैं जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत60%
पहली पारी का औसत स्कोर 145
दूसरी पारी का औसत स्कोर 133
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 100
तेज गेंदबाजों ने लिए 82
स्पिनर्स ने लिए 18

UAE vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

यूएई: मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, अरांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, राहुल चोपड़ा, सगीर खान, मुहम्मद रोहिद खान, एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद ज़ोहैब

ओमान: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम

UAE vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

UAE vs Oman, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)ओमान (OMN)
मुहम्मद वसीमजतिंदर सिंह
अलीशान शराफूआमिर कलीम
जुनैद सिद्दीकीशाह फैसल
हैदर अलीहम्माद मिर्जा

UAE vs Oman, Asia Cup 2025 Match Prediction:

यूएई तथा ओमान के बीच खेले जाने वाले इस मैच में यूएई टीम विजेता रह सकती है। यूएई ने त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में अच्छे स्कोर किए हैं टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है और पेस अटैक भी अच्छा है।

ओमान टीम की बल्लेबाजी यूनिट में गहराई है लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर और बोलिंग अटैक यूएई की तुलना में मजबूत नहीं है। यूएई टीम ने ओमान के खिलाफ लगातार तीन मैच जीते हैं। वह इस मैच में भी अपने दबदबे को कायम रख सकती है।

यूएई के जीतने की संभावना: 60%

ओमान के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

Asia Cup 2025 UAE vs Oman

यूएई बनाम ओमान हेड टू हेड आंकड़ों में यूएई टीम आगे है

इस मैच में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना काफी कम है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।