पाकिस्तान टीम से गद्दारी कर अचानक UAE टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी, न्यूजीलैंड को हराने के लिए खेली सबसे तेज तूफानी पारी

Published - 20 Aug 2023, 10:54 AM

UAE vs NZ Pakistani player Asif Khan had a special contribution in defeating New Zealand in the 2nd...

UAE vs NZ: इन दिनों न्यूज़ीलैंड और यूएई के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक सीरीज़ में दो मुकाबले हो चुके हैं. पहला मैच न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम किया, जबकि 19 अगस्त को खेला गया दूसरा मुकाबला यूएई ने अपने नाम किया था. इस मैच में यूएई की ओर से पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने कीवी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउथी और मिचेल सैंटनर की जमकर क्लास लगाई. अब उनकी पारी चर्चा में है.

UAE vs NZ: पाकिस्तानी खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

Asif Khan

इस मैच में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी आसिफ खान ने यूएई की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायारा पेश किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 29 गेंद का सामना करते हुए 48 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 5 चौका अपने नाम किया. उन्होंने अपनी 165.51 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं करे सके. लेकिन टीम के लिए नाबाद रहे.

UAE vs NZ: यूएई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

Asif Khan

मैच की बात करें तो यूएई ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने मार्क चैपमैन की 63 रनों की पारी के दम पर 142 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद वसीम ने 55 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा आसिफ खान ने 48, जबकि वृत्य अरविंद ने 25 रन बनाए और नतीजा यूएई के हक में गया. 3 मैच की खेली जा रही टी-20 सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई.

UAE vs NZ: आसिफ खान का करियर

Asif Khan

33 साल के इस खिलाड़ी ने यूएई के लिए साल 2022 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक यूएई के लिए 30 वनडे मैच में 41.96 की शानदार औसत के साथ 1049 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 61 की औसत के साथ 61 रन बनाए हैं. इसके वहीं 32 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होने 23.92 की औसत के साथ 1244 रन बनाए हैं. इसके अलावा 42 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 1321 रन अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Pakistan Cricket Team New Zealand cricket team UAE vs NZ