UAE vs NED: UAE की जीत से भारत को हुआ बड़ा फायदा, जानिए अब कैसे सेमीफइनल में पक्की हुई भारत की जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
UAE vs NAM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के नौ मुकाबले खेले जा चुके हैं और दसवां मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात और नामीबिया (UAE vs NAM) के बीच खेला गया। मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में नामीबिया की टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। नामीबिया की टीम को 7 रन की हार से सामना करना पड़ा।

UAE vs NAM: यूएई टीम ने किया 149 रन का टारगेट सेट

UAE vs NAM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज वसीम मुहम्मद ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। वहीं वृत्या अरविंद ने 21 रन की पारी खेली और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ की गेंद पर आउट हुए। चुनदनगपोयिल रिज़वान और बासिल हमीद ने टीम के लिए क्रमश: 43 रन और 25 रन का सहयोग दिया और नाबाद रहे। डेविड वीसा ने आलीशान शराफु को 4 रन पर आउट किया। ऐसे प्रदर्शन के बाद यूएई ने 149 रन का टारगेट निर्धारित किया।     

बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई नामीबिया टीम

UAE vs NAM

जवाब में नामीबिया टीम (UAE vs NAM) बल्लेबाजी में बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हुई। टीम के सभी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 14 रन बनाए, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाजी ने 55 रन का योगदान दिया। वहीं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी थोड़े बहुत रनों का योगदान दिया और टीम के स्कोर को 141 तक पहुंचाया।

इस प्रदर्शन के बाद नामीबिया टीम को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। जहां नामीबिया टीम बल्लेबाजी में खराब रही, वहीं गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं रही। टीम के तीन ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो सफलता हासिल कर सके। डेविड वीसा, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ और बेन शिकोंगो ने टीम के लिए विकेट निकाली। इनके अलावा तीन गेंदबाजों ने एक भी विकेट नहीं चटकाई। 

UAE vs NAM: गेंदबाजी में कमाल की नजर यूएई टीम

UAE vs NAM

यूएई (UAE vs NAM) की टीम बल्लेबाजी में भले ही कुछ खास नहीं रही हो लेकिन गेंदबाजी में टीम ने गजब का प्रदर्शन दिखाया। कप्तान चुनदनगपोयिल रिज़वान ने नामीबिया के खिलाफ सात गेंदबाजों को आजमाया, जिसमें से तीन गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने एक भी सफलता नहीं हासिल किए। हालांकि बासिल हमीद और जहूर खान ने दो-दो विकेट चटकाई, जबकि जुनैद सिद्दीकी और कार्तिक मयप्पन ने एक-एक निकाली। जानकारी के लिए बता दें कि नीदरलैंड्स इस जीत के बाद सुपर-12 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और उसका सामना अब 27 अक्टूबर को भारत से होगा 

T20 World Cup 2022 ICC T20 World Cup 2022 UAE Cricket Team