इस विदेशी लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे IPL के स्टार खिलाड़ी, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इस विदेशी लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे IPL के स्टार खिलाड़ी, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

आईपीएल की तर्ज पर अगले साल यूएई टी-20 लीग (UAE T20 League) शुरू होने की संभावना है. जिसमें आईपीएल के खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. इस लीग में फ्रेंचाइजी ड्राफ्ट के जरिए केवल चार खिलाड़ियों को ही चुन पाएगी. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हिस्सा लेते हुए अपनी टीमें खरीदी हैं.

UAE T20 League में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

UAE T20 League

विश्वभर में आईपीएल की तर्ज पर सभी देशों ने अपनी घरेलू टी-20 लीग बना ली है. जबकि आईपीएल की जगह कोई नहीं ले पाया है. आईपीएल को विश्वभर में सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बाद UAE भी अगले साल जनवरी- फरवरी में यूएई टी-20 लीग का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें आईपीएल के खिलाड़ियों को भी खेलता हुआ देखा जा सकता है.

यूएई टी-20 लीग (UAE T20 League) में मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमों ने हिस्सा लिया है. इनकी अपनी अलग-अलग टीमें होंगी. जिसमें यह तीनों फ्रेंचाइजी ड्राफ्ट के जरिए केवल चार खिलाड़ियों को ही चुना पाएगी. वहीं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलड़ियों को खेलता हुआ देखा जा सकता है.

ECB के महासचिव मुबाशीर ने उस्मानी दी बड़ी जानकारी

mubashir usmani

यूएई टी-20 लीग (UAE T20 League) की तुलना अभी से दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग IPL से की जाने लगी है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों ने हाल ही में आईपीएल 2022 फाइनल के लिए अहमदाबाद का दौरा किया था. जिसमें भारत की 3 फ्रेंचाइजियों के पास 4-4 खिलाड़ियों को चुनने की आजादी दी गई है. इन टीमों के लिए 2 मिलियन अमरीकी डॉलर की प्लेयर फीस निर्धारित है. जिसपर ECB के महासचिव मुबासीर उस्मानी ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'प्रत्येक फ्रेंचाइजी को ड्राफ्ट या नीलामी से अलग अपनी पसंद के 4 खिलाड़ियों को साइन करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके बारे में हम बाद में तय करेंगे. यह कोई भी खिलाड़ी हो सकता है, लेकिन उसके पास उसके घरेलू बोर्ड से एनओसी प्राप्त होनी चाहिए.'

ipl UAE T20 League UAE T20 League News