बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, बल्कि इस देश में होंगे भारत के सभी मैच!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, बल्कि इस देश में होंगे भारत के सभी मैच!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए आईसीसी ने अपने तैयारियां शुरू कर दी है। दुबई में इसकी बैठकों का दौरा चल रहा है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन आपसी राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक आईसीसी की इस योजना को हरी झंडी नहीं दी है।

इसलिए इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान दौरा करेगी? वहीं, अब इस मामले पर बयान जारी कर आईसीसी ने सनसनी मचा दी है।

ICC ने Champions Trophy 2025 की मेजबानी को लेकर दिया बयान 

Champions Trophy 2025

हाल ही में आईसीसी के सूत्र ने पीटीआई को जानकारी दी है कि अगर भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजती है तो आईसीसी को एक नया विकल्प ढूंढना पड़ेगा। वह भारतीय टीम की भागीदारी पर कोई भी फैसला नहीं करेगा। सूत्र का कहना है कि आईसीसी ने भारत की भागीदारी में हस्ताक्षेप नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा,

"हर सदस्य बोर्ड की बैठकों में चर्चा के लिए यह सवाल उठा सकते हैं और फिर उस पर मतदान होगा, लेकिन अगर सरकार (किसी सदस्य देश की) स्पष्ट रूप से कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते हैं, तो आईसीसी को एक विकल्प तलाशना होगा। क्योंकि आईसीसी बोर्ड का रुख यह है कि वह अपने सदस्यों से अपनी ही सरकार द्वारा जारी किसी भी नीति/निर्देश के खिलाफ जाने की उम्मीद नहीं करता है।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी Champions Trophy 2025!

इस फैसले के बाद आईसीसी की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर हामी नहीं भरी है। इसलिए अगर भारतीय सरकार टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए मना कर देती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है।

इससे पहले बीसीसीआई ने भारत को एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में खेले गए थे। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कभी भी हाइब्रिड मॉडल में नहीं खेली गई है।

इस देश में खेले जा सकते हैं भारत के मुकाबले

publive-image

गौरतलब है कि अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होता है तो भारतीय टीम के मैच की मेजबानी कौन सा देश करेगा? ऐसे में बता दें कि पीटीआई की रिपोर्ट की मुताबिक में भारत के मैच खेले जा सकते हैं। क्योंकि यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च में खेला जाएगा और यह समय यूएई में क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल सही है। यहां मुकाबले खेलने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी उपलब्ध हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से बयान आना बाकी है।

इन आठ टीमों ने किया Champions Trophy 2025 के लिए क्वालीफाई 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा कुछ आठ टीमें होंगी। मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। 2023 क्रिकेट विश्व कप ग्रुप चरण की सात सर्वोच्च रैंक वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं। बता दें कि ऐसा पहली हुआ है जब एक बार की चैंपियन टीम श्रीलंका टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा।

इस ग्रुप का हिस्सा होगी टीम इंडिया

इन आठ टीमों को दो-दो के ग्रुप में बराबर-बराबर बांटा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप -2 टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी, जिसको जीतकर दो टीमें फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की उपविजेता टीम के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रुप बी की विनर और ग्रुप ए की रनर टीम का आमना-सामना होगा।

हालांकि, अभी तक टीमों को समूहों में नहीं बांटा गया है। मालूम हो कि साल 2000 और 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। टीम को ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी थे। वहीं, वर्ष 2002 में, ट्रॉफी श्रीलंका और भारतीय टीम द्वारा साझा की गई थी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team Champions trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025