UAE ने एशिया कप 2025 से पहले चली चाल, स्क्वॉड में 5 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल, एक को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
Published - 04 Sep 2025, 04:36 PM | Updated - 04 Sep 2025, 04:53 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) की सरजमीं पर हो रहा है। 9 सितंबर से एशियन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू होगा, जिसकी शुरुआत भी अफगानिस्तान और हांग-कांग की टीम के बीच मैच से होगी। यूएई टीम को अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम के साथ में खेलना है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम और यूएई के बीच में मैच 10 सितंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले ही सयुंक्त अरब अमीरात की टीम ने बड़ी योजना बना ली है। उन्होंने अपनी स्क्वाड में कुल 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें एक खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी भी थमा दी है। क्या है पूरी बात? जानिए....
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, एक साल बाद स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी
Asia Cup 2025 में 2016 के बाद अब हिस्सा लेने उतरेगी UAE टीम
एशिया कप 2025 के लिए यूएई ने 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यूएई की टीम भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप-ए में है। यूएई का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर टीम इंडिया के साथ है। वहीं, टीम को अपना दूसरा मैच 15 सितंबर को ओमान और फिर ग्रुप स्टेज पर आखिरी मैच 17 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है। यूएई की टीम एशिया कप में 9 साल के बाद हिस्सा लेने वाली है। आखिरी बार साल 2016 में यूएई ने एशिया कप में पार्टिसिपेट किया था।
Asia Cup 2025 की UAE टीम में 5 भारतीय खिलाड़ियों को मौका
आर्यंश शर्मा- 20 साल के आर्यंश शर्मा का जन्म दिल्ली में हुआ था। वो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। लेकिन अब वो यूएई टीम का हिस्सा हैं। वो यूएई टीम के लिए 18 वनडे और 15 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। दोनों फॉर्मेट में खिलाड़ी ने कुल 5 हाफ सेंचुरी लगाई है। उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में स्थान मिला है। भारतीय मूल का ये खिलाड़ी अब 10 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलता नजर आ सकता है।
ध्रुव पाराशर- 20 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी ध्रुव पाराशर का जन्म भी दिल्ली में हुआ था। लेकिन अब वो यूएई के एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं, जो यूएई के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने यूएई टीम के लिए 9 वनडे और 22 टी-20 मैच भी खेले हैं।
हर्षित कौशिक- एशिया कप 2025 के लिए चुने गए यूएई टीम का हिस्सा हर्षित कौशिक का जन्म स्थान दिल्ली है। वो बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज हैं।
राहुल चोपड़ा- 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा का जन्म अंबाला में हुआ था। वो यूएई टीम के लिए 16 वनडे और 27 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
सिमरनजीत सिंह- 32 साल के सिमरनजीत सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था। वो एक दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज हैं जो इटली के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।
घरेलू मैदान पर खेलेगी UAE, दो खिलाड़ियों की कराई वापसी
यूएई की स्क्वाड में दो खिलाड़ियों की वापसी भी कराई गई है, जिसमें तेज गेंदबाज मतीउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ यूएई की ट्राई सीरीज में स्थान नहीं मिला था।
जैसा कि हम जानते हैं कि टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। ऐसे में घरेलू खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यूएई टीम को गेंदबाज जुनैद सिद्दकी से अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीद है।
View this post on Instagram
Asia Cup 2025 के लिए UAE टीम का स्क्वाड
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
Tagged:
cricket news UAE Cricket Team UAE Aryansh Sharma Asia Cup 2025 ind vs uae Harshit Kaushik Simranjeet Singhऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर