Rizwan: क्रिकेट की दुनिया में फैंस को धुआंधार बल्लेबाजी देखना काफी रास आता है. क्योंकि जब से टी20 प्रारूप में बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी का रूख अख्तियार किया है. तब से फैंस भी क्रिकेट के हर फोर्मेट में चौंके-छक्के देखना पसंद करते हैं. यह वजह की कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी फैंस के निशाने पर आ जाते हैं. इस सूची में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Rizwan) खराब स्ट्राइक रेट के लिए सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है.
60 रन बनाने के लिए Rizwan ने खेली 140 गेंदें
क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए उसका स्ट्राइक रेट काफी अहम होता है. अगर खिलाड़ी इस पर अपना ध्यान नहीं देते हैं तो उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ता है. पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर-रिजवान हमेशा खराब स्ट्राइक रेट को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं.
वहीं इस लिस्ट में UAE के बल्लेबाज और कप्तान CP Rizwan का भा नाम जुड़ गया है. जिन्होंने नामीबिया के खिलाफ 25 फरवरी को खेले वनडे मुकाबले 60 रन बनाने के लिए 140 गेंदों का सहारा लिया. जिसके बाद उनके खराब स्ट्राइल रेट को लेकर चर्चा होने लगी.
क्योंकि 300 गेंदों वाले प्रारूप में कोई बल्लेबाज 140 गेंदे खेल कर मात्र 60 रन बनाएगा को फैंस को गुस्सा तो आएगा ही ना. यही वजह थी कि रिजवान धीमी बल्लेबाजी के चलते उनकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 166 रन ही बना सकी. जबकि नामीबिया केवल 28.2 ओवर में ही ने 167 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
क्रिकेट के इतिहास में Rizwan के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
क्रिकेट के बदलते दौरे में आज कल धीमी गति से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को पसंद नहीं किया जाता है. UAE के कप्तान CP Rizwan के रिजवान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. क्योंकि उन्होंने पिछले 19 साल में वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे कम यानि 42.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ब्रेंडन टेलर के नाम था जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2007 में 41.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
यह भी पढ़े: VIDEO: धनाश्री वर्मा ने बिकिनी पहनकर इस शख्स के साथ किया रोमांटिक डांस, पास में खड़े मुंह तांकते रह गए युजवेंद्र चहल