UAE vs OMAN: खत्म हुआ ओमान का एशिया कप 2025 का सफर, 42 रनों से झेली हार, यूएई की जीत ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता
Published - 15 Sep 2025, 09:14 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
UAE vs OMAN: एशिया कप 2025 का सांतवां मुकाबला 15 सितंबर, सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच खेला गया था। अबू धामी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कप्तान जतिंदर का यह निर्णय उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई (UAE vs OMAN) ने कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 172/5 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ओमान की टीम केवल 130 रन ही बना सकी, और 42 रन से मुकाबला हार गई। वहीं, यूएई की इस जीत ने उनके सुपर चार में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, ओमान (UAE vs OMAN) सुपर चार की दौड़ से बाहर हो गई है।
ओमान की बल्लेबाजी ने फिर किया निराश
ओमान (UAE vs OMAN) की लचर बल्लेबाजी ने एक बार फिर ओमानी फैंस को बेहद निराश किया। 20 ओवर में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान को अपने शीर्ष बल्लेबाजों ने शानदार पारियों की उम्मीद थी, लेकिन वह इसपर खरे नहीं उतर सके। कप्तान जतिंदर सिंह 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वहीं, अनुभवी खिलाड़ी आमिर कलीम 2 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बना सके। इसके अलावा हमाद मिर्जा (5), वसीम अली (1), शाह फैजल (9) तक दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। एक समय ओमान (UAE vs OMAN) ने अपने पांच विकेट सिर्फ 50 के स्कोर पर गंवाकर दिए थे, लेकिन डेब्यूटेंट आर्यन बिस्ट (24) और विनायक शुक्ला की पारियों ने टीम को शर्मनाक हार से बचा लिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 38 रन जोड़े।
इसके बाद ओमान का कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका। वहीं, इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE vs OMAN) के स्टार तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने सबसे अधिक 4 ओमानी बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि हैदर अली, मुहम्मद जवादुल्लाह ने दो-दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट मुहम्मद रोहिद के खाते में गया।
UAE vs OMAN: मोहम्मद वसीम-शराफू की अलीशान पारियां
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात (UAE vs OMAN) को कप्तान मोहम्मद वसीम और लीशान शराफू की प्रारंभिक जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 गेंदों पर 88 रन की साझेदारी की, लेकिन 38 गेंदों पर 51 रन बनाकर अलीशान रामानंदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद आसिफ खान भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। आसिफ ने 2 रन बनाए। बैक टू बैक दो विकेट गंवाने के बाद ओमान की वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन कप्तान वसीम ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद जोहैब के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 49 रन जोड़े, जबकि जोहैब (21) के आउट होने के बाद कप्तान वसीम ने हर्षित कौशिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 10 गेंदों पर तूफानी 26 रन की साझेदारी की।
ओमान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में कप्तान वसीम अंतिम ओवर तक क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़ा रहे। उन्होंने 54 गेंदों पर 69 रन बनाए, लेकिन 19.3 ओवर में वह रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। वसीम के अलावा हर्षित कौशिक ने 8 गेंदों पर तेज तर्रार 19 रन का योगदान टीम की जीत में दिया।
नहीं चली ओमान की गेंदबाजी
यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह का सही साबित नहीं हुआ। अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम तहस-नहस करने वाले ओमानी गेंदबाज इस मुकाबले में बिल्कुल भी असरदार नहीं दिखे।
इसके चलते यूएई पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 172/5 रन बनाने में सफल रहा। ओमान की ओर से जितेन रामानंदी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, जबकि हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव ने एक-एक बल्लेबाज का शिकार किया।
वहीं, इस हार के बाद ओमान का सुपर चार में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो चुका है। अब इसके बाद ओमान का अगला मुकाबला 19 सितंबर को भारत के साथ होगा, जो कि मात्र औपचारिकता के लिए खेला जाएगा, क्योंकि ओमान का नाम अब सुपर चार की दौड़ से हट चुका है।
पाकिस्तान होगा सुपर चार से बाहर!
ओमान (UAE vs OMAN) की हार के बाद पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में शामिल ओमान और यूएई के बीच खेले गए इस मैच में, यूएई ने आसान जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है, जो अब तक इस टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है।
हालांकि, 17 सितंबर को यूएई का सामना पाकिस्तान से होगा, और जो भी टीम उस मैच को जीतने में सफल रहेेगी, वह 21 सितंबर को भारत के साथ सुपर चार का मुकाबला खेलेगी। हालांकि, हाल ही में खबरें यह भी सामने आई थीं कि पाकिस्तान 17 सितंबर वाले मुकाबले का बहिष्कार कर सकता है।
जबकि अगर वह यह कदम उठाता है, तो फिर यूएई (UAE vs OMAN) सीधे-सीधे सुपर चार में पहुंच जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि बुजदिल पाकिस्तान बहिष्कार जैसा बड़ा कदम उठाने में सफल रहता है या हर बार की तरह इस बार भी वह सिर्फ गीदड़ भभकी देकर शांत हो जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन ओमान के खिलाफ खेलते नहीं आयेंगे नजर
Tagged:
UAE Cricket Team Oman Cricket Team Asia Cup 2025 UAE vs Omanऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर