IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रही है. अब तक खेले गए तीन मैच में भारत ने 2 मुकाबले अपने नाम किया है, जबकि मेहमान इंग्लैंड ने 1 मुकाबले को जीता है. तीसरा मैच 23 फरवरी को रांची में खेला जाना है. हालांकि इस मैच से पहले टीम का हेड कोच बदल दिया गया है और भारत को साल 2007 में टी-20 विश्व कप जीताने वाले दिग्गज कोच को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
IND vs ENG सीरीज़ के दौरान बड़ी खबर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के दौरान संयुक्त अरब अमीरात ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत श्र+(Lalchand Rajput) को हेड कोच नियुक्त किया है. यूएई क्रिकेट बोर्ड ने राजपूत को अगले तीन सालों के लिए पुरुष क्रिकेट टीम की हेड कोच पद संभालने कि ज़िम्मेदारी सौंपी है. लालचंद की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने एमएस धोनी की अगुवाई में टी-20 विश्व कप 2007 पर कब्ज़ा जमाया था. वे उस वक्त टीम के मैनेजर थे. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में शानदार खेल भी दिखाया था.
कई देशों को दे चुके हैं कोचिंग
यूएई का कोच बनने से पहले लालचंद कई देशों को कोचिंग दे चुके हैं. उन्होंने साल 2018 से 2022 तक ज़िम्बाब्वे नेशनल टीम को कोचिंग दी है. इसके अलावा वे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी साल 2017 में कोचिंग दे चुके हैं. लालचंद राजपूत ने भारत के लिए 6 इंटरनेशल मैच खेला है. भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेलते हुए राजपूत ने 4 पारियों में 26.25 की औसत के साथ 105 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा 4 वनडे मैच में उन्होंने केवल 9 रन बनाए हैं.
यूएई का कोच बनने पर जताई खुशी
यूएई का कोच बनने पर लालचंद राजपूत ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा
इस रोमांचक भूमिका के लिए मुझे नियुक्त करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यूएई हाल के वर्षों में मजबूत असोसिएट सदस्यों में से एक के रूप में उभरा है. खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 दोनों में कुछ शानदार प्रदर्शन किया है. मौजूदा टीम में शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उनके साथ काम करने और उनकी क्रिकेट स्क्लि को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं.
ये भी पढ़ें: ऋषभ-ईशान की वापसी तो हार्दिक के हाथों में टीम की कमान, श्रीलंका T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कंफर्म, IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, लेकिन छीन ली गई उनसे ये अहम जिम्मेदारी