एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, पाकिस्तान के इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

Published - 04 Sep 2025, 04:56 PM | Updated - 04 Sep 2025, 05:00 PM

UAE ,  Asia Cup 2025,  Pakistan , Muhammad Wasim

UAE: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए यूएई ने अब अपनी मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। यूएई एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलने वाली है। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी मिली है। इसके अलावा और कौन-कौन शामिल है, आइए विस्तार से जानते हैं।

एशिया कप के लिए UAE टीम की घोषणा

यूएई (UAE) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम की कप्तानी मुहम्मद वसीम को सौंप दी है। वह इस समय पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में भी खेल रहे हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने वाली टीम के सभी सदस्यों को बरकरार रखा गया है, जबकि मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह नए खिलाड़ी हैं। 32 वर्षीय मतिउल्लाह की वापसी हुई है।

बता दें कि उन्होंने यूएई के लिए अब तक केवल एक वनडे और पाँच टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से आखिरी मैच उन्होंने इसी साल जुलाई में पर्ल ऑफ़ अफ्रीका सीरीज़ में नाइजीरिया के खिलाफ खेला था। वहीं, 35 वर्षीय सिमरनजीत सिंह भी दिसंबर 2024 के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रहे हैं और अब तक पाँच वनडे और 11 टी20 मैच खेल चुके हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ी को कप्तानी

इसके अलावा, मुहम्मद वसीम की बात करें तो वह पाकिस्तानी मूल के यूएई (UAE) के खिलाड़ी हैं। वसीम का जन्म 25 अगस्त 1994 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेला, जिसमें पाकिस्तान टेलीविजन टीम के लिए प्रथम श्रेणी मैच भी शामिल हैं। बाद में, बेहतर अवसरों की तलाश में वह यूएई चले गए। इसके बाद उन्होंने फरवरी 2022 में आयरलैंड के खिलाफ यूएई के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।

उसी वर्ष, उन्होंने नामीबिया के खिलाफ अपना एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) पदार्पण किया। यूएई (UAE) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए वसीम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए पहचान बनाई है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यूएई के लिए सबसे तेज़ शतक (42 गेंदों में) लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। सितंबर 2024 में, उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा यूएई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया।

ये भी पढिए : 6,6,6,6,6,6.....एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह के बल्ले ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतनी गेंदों में बना डाले 108 रन

ऐसा रहा है उनका अब तक का प्रदर्शन

यूएई (UAE) के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अब तक 80 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से कुल 2859 रन निकले हैं। उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 112 रन है। 80 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 156 और औसत 38 का रहा है।

टीम का हालिया प्रदर्शन यहाँ देखें

इसके अलावा अगर यूएई(UAE) के हालिया फॉर्म की बात करें, तो यह टीम मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज़ में अब तक अपने दोनों मैच हार चुकी है। उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी और 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 176 रन बनाए थे, जबकि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ उन्हें 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वसीम और उनकी टीम आज शारजाह में पाकिस्तान से भिड़ेगी और अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए बेताब होगी।

एशिया कप 2025 के लिए UAE स्क्वाड :

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से मात्र 4 दिन पहले आया भूचाल, 68 मैच खेलने वाले इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

pakistan UAE Asia Cup 2025 Muhammad Wasim
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीम की कप्तानी मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है, जो पाकिस्तानी मूल के एक खिलाड़ी हैं।

यूएई की टीम 10 सितंबर को भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।