U19 World Cup 2022 : पापुआ न्यू गिनी और युगांडा(UGA vs PNG) के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (Uganda U19 vs Papua New Guinea U19, 13th Place Playoff Semi-Final 1) का मुकाबला खेला गया. जिसमें एक बार फिर मांकड़िंग आउट देखने को मिला. युगांडा के स्पिनर जोसेफ बगुमा ने बल्लेबाज को मांकड आउट कर दिया. आईसीसी ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जमकर अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं.
गेंदबाज ने बल्लेबाज को मांकड तरीके से किया आउट
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के मैच खेला गया. ये आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (Uganda U19 vs Papua New Guinea U19, 13th Place Playoff Semi-Final 1) में मुकाबला था. जिसमें में एक बार फिर मांकड आउट देखने को मिला. दरअसल, शुक्रवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें युगांडा के स्पिनर जोसेफ बगुमा ने नोन स्ट्राइक पर मौजूद पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज जॉन केरिको को मांकड के रूप में रन आउट कर दिया।.यह मामला 16वें ओवर की आखिरी पर देखने को मिला. केरिको इसके बाद खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.
युवराज सिंह ने कमेंट कर दी बड़ी प्रतिक्रिया
इस 'मांकड़' आउट पर युवराज सिंह ने रिएक्ट किया और इसे बहुत खराब बताया तो वहीं तबरेज शम्सी ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए गेंदबाज का समर्थन किया. शम्मी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है अगर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर हो जाता है. गेंदबाजों को भी दंडित किया जाता है, भले ही वे गलती से एक मिलीमीटर से अधिक हो जाते हैं और एक फ्री हिट बल्लेबाज को दी जाती है, इसलिए बल्लेबाजों को भी क्रीज के पीछे रहना चाहिए .'
मांकड़िंग आउट क्या होती है
मांकड़िंग आउट क्या होता है? ये सवाल बहुल लोगों के मन में होता है. मैच के दौरान ये नजारा अक्सर देखने को मिल जाता है. लेकिन लोग मांकड़िंग आउट के नाम से जान नहीं पाते. चले हम आपको बताते हैं मांकड़िंग आउट क्या होता है? दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान जब कोई नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद करने से पहले क्रीज से आगे निकल आए और गेंदबाज उसे रन आउट कर दे, तो इसे मांकड़िंग आउट कहा जाता है. यह नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर रखा गया है.
युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को दी मात
पहले बल्लेबाजी करते हुए युगांडा ने बोर्ड पर कुल 123 का स्कोर खड़ा किया. साइरस काकुरु ने 59 गेंदों में शानदार 65 रन का पारी खेली. पापुआ न्यू गिनी की ओर से जॉन कारिको ने पांच विकेट लिए. इसके जवाब में, पापुआ न्यू गिनी की टीम केवल 88 रन पर ही सीमट गई. कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका और उसके 8 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए. युगांडा की ओर से जुमा मियाजी ने 9 ओवरों में 4 विकेट लिए और केवल 29 रन दिए. युगांडा U19 की टीम ने पापुआ न्यू गिनी U19 की टीम को 35 रनों से हरा दिया.