U19 WC: लक्ष्मण कर रहे हैं द्रविड़ वाला काम, कोहली-शॉ के रिकॉर्ड पर है अब यश ढुल की नजर

author-image
Rahil Sayed
New Update
rahul dravid-vvs laxman

U19 WC: अंडर 19 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. इस टीम ने अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. बता दें कि टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्डकप में 10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बना दिया है. टीम का फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में गज़ब का रहा है. वर्ल्डकप (U19WC) के क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 विकेटों से मात दी है. ग़ौरतलब है कि पहली पारी में बांग्लादेश केवल 111 रन ही बना पाई. भारत ने ये लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

लक्ष्मण कर रहे हैं द्रविड़ वाला काम

vvs laxman

जब से राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है, तब से वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही लक्ष्मण जूनियर टीम की प्रैक्टिस करा रहे हैं. लक्ष्मण इस वक्त अंडर 19 टीम के साथ बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं. वे इस समय वेस्टइंडीज़ में टीम के साथ ही हैं

साथ ही टीम इंडिया की इतनी सरहाना इसलिए भी की जा रही है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही भारतीय टीम कोरोना की चपेट में आ गई थी. बता दें कि, भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. जिसमें टीम के कप्तान यश धूल भी शामिल थे. ऐसे में टीम के लिए काफी परेशानियां खड़ी हो गई थी. लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और उसके बाद खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और जीत भी हासिल की. हालांकि कप्तान यश धूल और उप कप्तान शेख रशीद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ क्वाटर फाइनल मुकाबला भी खेला था.

5वीं बार विश्वकप जीतने पर होगी नज़र

yash dhull

भारत ने सबसे ज़्यादा बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 4 (U19WC) बार जीता है. अब युवा कप्तान की नज़र रिकॉर्ड बनाने पर  होगी. इसमें कोई दोहराय नहीं कि यश धूल अपनी टीम को पांचवी बार आईसीसी अंडर 19 विश्वकप (U19WC) जिताकर इतिहास बनाना चाहते होंगे. आपको बता दें कि सबसे पहले भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप (U19WC) 2000 में मोहम्मद कैफ की आगुआई में जीता था.

उसके बाद 2008 में कप्तान विराट कोहली के अंडर टीम इंडिया दूसरा अंडर 19 विश्वकप जीती थी. 2012 में उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में टीम ने वर्ल्डकप जीता था और फिर आखिरी बार टीम ने ये टूर्नामेंट 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीता था.

ऐसे में यश धूल भी भारत को वर्ल्डकप जितवाकर इस लिस्ट में शुमार होना चाहेंगे. भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में काफी कमाल का रहा है. अगर भारतीय टीम इस बार अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीत जाती है, तो इंडिया सबसे ज़्यादा बार अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने का अपना खुद का रिकॉर्ड ही तोड़ देगी. अब तक सबसे ज़्यादा बार अंडर 19 वर्ल्डकप भारत ने 4 बार जीता है. बहरहाल, यश धूल भारत को पांचवी बार वर्ल्डकप जितवाकर इतिहास बनाने में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहेंगे.

Rahul Dravid NCA Coach VVS Laxman yash dhull ICC Under 19 World Cup 2022