Under-19 WC: 6 खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, 174 रनों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

author-image
Rahil Sayed
New Update
india under 19

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप  (ICC Under 19 Worldcup) 14 जनवरी से वेस्टइंडीज़ में शुरू हो चुका है. भारतीय टीम (Team India) का आगाज़ इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा. टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 45 रनों से शिकस्त दी थी. इसी के साथ भारत (Team India) ने अंडर-19 विश्वकप के दूसरे मुकाबले में भी आयरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में तकरीबन अपनी जगह बना ली है. बता दें कि, टीम इंडिया की कप्तानी आयरलैंड के खिलाफ निशांत सिंधु ने की थी क्योंकि रेगुलर कप्तान यश धुल कोरोना पॉज़िटिव थे, जिसके चलते वे आइसोलेशन में हैं.

भारत ने दिया 308 रनों का लक्ष्य

india under 19 cricket team

भारत के खिलाफ आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 307 रन जड़ दिए और आयरलैंड अंडर 19 को 308 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया.

आयरलैंड की टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाज़ों के सामने उनकी एक ना चली. एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए और आयरलैंड की पारी महज़ 133 रनों पर ही सिमट गई. जिसके चलते ये मुकाबला टीम इंडिया 177 रनों के बड़े अंतर से जीत गई. वही मैन ऑफ़ द मैच का खिताब सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह को मिला.

भारतीय बल्लेबाज़ों का बल्ला जमकर बोला

u 19 indian cricket team

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में दोनों ने कहर ढा दिया. आयरलैंड के खिलाफ 308 रनों का बड़ा लक्ष्य देने में दोनों ने काफी एहम भूमिका निभाई. बता दें कि सलामी बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी ने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरे ओपनर हरनूर सिंह ने भी 88 रन ठोक डाले.

इन दोनों के आलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने भी बल्लेबाज़ी में अपना दमखम दिखाया. राज बावा ने 39, कप्तान निशांत सिंधु ने 36 और राजवर्धन हंगरगेकर ने 39 रनों की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं आयरलैंड तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट मुजामिल ने चटकाए. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे.

आयरलैंड को किया 133 पर बाहर

u 19 indian cricket team

भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छी बैटिंग की ही थी, लेकिन उसके बाद गेंदबाज़ों ने भी पिच पर अपना जलवा दिखाया. आयरलैंड भारतीय गेंदबाज़ों के सामने कमज़ोर पड़ती नज़र आ रही थी. आयरलैंड की पारी केवल 133 रनों पर सिमट गई. जिसके चलते भारत ने आयरलैंड पर 177 रनों की बड़ी जीत हासिल की.

बहरहाल, गर्व सांगवान, अनीश्वर गौतम और कौशल तांबे ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि राजवर्धन हंगरगेकर, रवि कुमार और विक्की ओस्तवाल ने भी 1-1 विकेट लिया. भारत ने विश्वकप में दूसरा मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली. भारत तकरीबन क्वाटर फाइनल में पहुंच गया है.

india u19