U19 CWC Final: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कुछ ऐसी होगी अब Team India की रणनीति
Published - 05 Feb 2022, 01:07 PM | Updated - 19 Aug 2025, 04:45 PM

Table of Contents
U19 CWC Final 2022: वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्डकप (U19 CWC) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में ये महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम की पांचवें अंडर-19 वर्ल्डकप (U19 CWC) को अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें बेहतरीन लय में चल रही इंग्लिश टीम को सस्ते में आउट करना होगा।
इंग्लिश टीम को देने होंगे शुरुआती झटके
इंडियन अंडर-19 टीम ने अबतक फाइनल तक एक सफर में एक भी मैच नहीं हारा है। अब इस बड़े मैच में टीम इंडिया को रनों का पीछा करना है। ऐसे में जरूरी है कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की पारी की शुरुआत में ही विकेट हासिल कर लें। तेज गेंदबाज रवि कुमार पिछले 2 मैचों से भारत के लिए ये कारनामा करते आ रहे हैं। इसके अलावा हर्षवर्धन हंगरगेरकर और स्पिन गेंदबाज विकी ओस्टवाल इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।
भारतीय टीम इतिहास रचने की कगार पर
यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी में अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम इतिहास रचने की कगार पर है। अगर भारतीय टीम आज का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो भारत पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्डकप (U19 CWC) विजेता बन जाएगा। इससे पहले भारत ने मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्डकप (U19 CWC) की ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत अंडर-19 XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार.
इंग्लैंड अंडर-19 (प्लेइंग XI): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.