IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान हाल ही में U-19 World Cup 2022 चैंपियंस बने इंडियन टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान के तौर पर अंडर-19 खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपये का घोषित इनाम दिया गया।
साथ ही कोचिंग स्टाफ को 25-25 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे। यश ढुल के नेतृत्व वाली भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी दूसरे वनडे का आनंद भी लिया।
Team India को चीयर कर रहे हैं जूनियर चैंपियंस
वेस्ट इंडीज की सर जमीन पर खेले गए U-19 World Cup 2022 में इंडियन टीम ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम किया है। इन युवा प्रतिभाओं ने विश्वभर में भारत का डंका बजाया है। यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम अहमदाबाद पहुंची है। अंडर-19 टीम के सभी खिलाड़ी मैदान में भारतीय क्रिकेट का ब्लेजर पहन कर पहुंचे थे।
The BCCI Office Bearers – Honorary Secretary @JayShah and Honorary Treasurer @ThakurArunS – and #U19CWC-winning #BoysInBlue at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.#TeamIndia | #INDvWI pic.twitter.com/LVHLdaGo9F
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
मुश्किल हालातों में जीता वर्ल्डकप
U-19 World Cup 2022 में इंडियन टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी। इस दौरान टीम के कप्तान यश ढुल और उपकप्तान शेख राशीध समेत कई महत्वपूर्व खिलाड़ी कोरोना की चपेट में या गए थे। लेकिन मुश्किल परिस्थितियों से जूंझते हुए भी भारतीय टीम ने हौसले पस्त नहीं किए। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल समेत 6 मैच खेले और सभी में शानदार जीत दर्ज की।
U-19 टीम ने रचा था इतिहास
5 फरवरी को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में इंडियन टीम ने इंग्लैंड को हराया था। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने लॉन्ग ऑन पर छक्का मार कर टीम को वर्ल्डकप जिताया था। इंडियन टीम ने इस वर्ल्डकप को जीतने के साथ इतिहास रच दिया है। क्योंकि U-19 World Cup इतिहास में 5 बार टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार वर्ल्डकप जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले साल 2000, 2008, 2012, 2018 में इंडियन अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप जीता था।