VIDEO: यश ढुल ने जड़ा शतक, कोच VVS लक्ष्मण के चेहरे पर दिखा गर्व

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
U-19 World Cup

U-19 World Cup: कल एंटिगा में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेला गया है। यश ढुल ने इस सेमीफाइनल में शानदार सेंचुरी लगा कर भारत एवं अपने कोच वीवीएस लक्ष्मण का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस गर्व की झलक कोच लक्ष्मण के चेहरे पर साफ-साफ दिखा दे रही थी। कोच ने तालियां बजाकर युवा बल्लेबाज का हौसला बड़ाया। ढुल के सेंचुरी जड़ते के साथ पूरा भारतीय खेम खुशी से झूम उठा।

विराट एवं उन्मुक्त जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में बनाई जगह

U-19 World Cup

एंटिगा में बीते बुधवार को U-19 World Cup का सेमीफाइनल खेल गया था। यह सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच खेला गया है। इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ जीत हासिल कर ली है। सेमीफाइनल मे सतक मार कर ढुल ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने भारतीय टीम को जीत का स्वाद तो चखाया ही लेकिन साथ ही शानदार सतक मार कर अपने कोच लक्ष्मण का सिर गर्व से ऊंचा भी कर दिया है। एंटिगा मे टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 96 रन से हार का स्वाद चखाया  है।

98 रन बनाने के बाद ढुल ने मिड-विकेट क्षेत्र में 2 रन बना कर अपने सतक तक का सफर पूरा कर लिया। सतक बनाते के साथ ही ढुल ने अपना हेलमेट उतारा और जश्न बनाने लगे। वहीं दूसरी ओर उनके कोच लक्ष्मण गर्व से तालियां बजाकर युवा बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते नजर आए। भारतीय डगाउट ने भी खड़े हो इस युवा खिलाड़ी की तरीफ़ें की।

U-19 World Cup में 6 रन से शतक बनाने मे चूके उपकप्तान रशीद

U-19 World Cup में भारत की शुरुआत ज्यादा खास नहीं थी। टीम के दोनों ओपनर अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह जल्द ही आउट हो गए थे। किन्तु भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हर फाइनल्स मे कदम रख दिया है। यह चौथी बार है जब भारत U-19 World Cup के फाइनल मे पहुंचा है। रघुवंशी और सिंह के आउट हो जाने के बाद ढुल और उपकप्तान रशीद खान ने मैच की कमान संभाल ली। ढुल और खान ने मिलकर 204 रन की साझेदारी की।

ढुल ने कुल मिला कर 110 रन बनाए और अपनी सतक पूरी की। वहीं दूसरी ओर 6 रन से चूक कर और 94 बना कर खान अपनी सटक पूरी करने मे असमर्थ रहे। इसके बाद दिनेश बाना ने पांच गेंद पर 20 रन की पारी खेलकर स्कोर को पांच विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम 194 रन पर आउट हो फाइनल्स की दौड़ से बाहर हो गई। अब भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड क साथ होगा।

यहां देखें पूरा वीडियो

team india rashid khan ICC U-19 WC Yash Dhul Angkrish Raghuvanshi austraila cricket team