अंडर-19 वर्ल्ड कप की हुई शुरुआत, जानिए कब और कहां किस टीम से भिड़ेगा भारत, कैसे देख सकते हैं LIVE

author-image
Nishant Kumar
New Update
U-19 World Cup 2024 की हुई शुरुआत, जानिए कब और कहां किस टीम से भिड़ेगा भारत, कैसे देख सकते हैं LIVE

U-19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप का रोमांच 19 जनवरी से शुरू हो गई। यह 15वां अंडर-19 विश्व कप है और दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। क्रिकेट जगत को इस टूर्नामेंट से कई बड़े सितारे मिलने की उम्मीद है। प्रतियोगिता 11 फरवरी 2024 तक चलेगी। फाइनल मैच 11 फरवरी को होगा।

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है और इन 16 टीमों के बीच कुल 41 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में आइए आपको अंडर 19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup 2024) में टीम इंडिया के शेड्यूल के बारे में बताते हैं. साथ ही आप टूर्नामेंट के मैचों को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं। इसकी भी जानकारी देते हैं ...

U-19 World Cup 2024 में 16 टीमें हिस्सा लेंगी

ICC Under 19 World Cup 2024

अंडर-19 विश्व कप (U-19 World Cup 2024) का उद्घाटन मैच अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। साथ ही दूसरा मैच पहले दिन ही दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा और फाइनल मैच बेनोनी में होगा। 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष 3 टीमें सुपर सिक्स में प्रवेश करेंगी। इसके बाद इनमें से 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी, सेमीफाइनल 6 और 8 फरवरी को बेनोनी में खेले जाएंगे।

ये है चार ग्रुप

ग्रुप ए- बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड, यूएसए

ग्रुप बी - इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज

ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप डी - अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

भारत का पहला मैच बांग्लादेश से

 u19 world cup 2024, team india,

अगर बात करे टीम इंडिया की तो में इन ब्लू अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup 2024) की डिफेंडिंग चैंपियन है और भारत ने सबसे ज्यादा बार यह खिताब भी जीता है। इसलिए बाकी टीमों का फोकस भारत के वर्चस्व को तोड़ने पर होगा। वही इस साल भारतीय टीम छठी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी। टीम इंडिया के पहले मैच की बात करे तो ये बांग्लादेश से होगा, जो शनिवार (20 जनवरी) को खेला जाएगा।

इसके बाद भारतीय टीम 25 जनवरी को आयरलैंड और 28 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी। भारत के ये तीनों मैच ब्लोमफोंटेन में खेले जाएंगे। तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे। इस बीच, अगर भारतीय टीम ग्रुप ए में शीर्ष तीन में रहती है, तो वह अगले दौर में प्रवेश करेगी।

टीवी पर लाइव कैसे देख पाएंगे U-19 World Cup 2024 के मैच?

अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup2024 )के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास हैं। स्टार स्पोर्ट्स वन और स्टार स्पोर्ट्स टू अंडर-19 विश्व कप मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण करेंगे, जबकि टूर्नामेंट को हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

U-19 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम -

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेली अविनाश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर) ), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी

ये भी पढ़ें : भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”

team india U19 World Cup 2024