आज यानी रविवार को वेस्ट इंडीज में जारी U-19 World Cup 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार शाम 6;30 बजे से इस मैच की शुरुआत होगी। यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम इतिहास रचने की कगार पर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप का इतिहास बेहद शानदार रहा है, इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी भविष्य में जाकर अपने-अपने देश का नाम इंटरनेशनल स्तर पर भी रौशन करते हैं।
ऐसे में आज के महामुकाबले में सभी की नजर कुछ खास खिलाड़ियों पर जरूरी रहने वाली है। इंडियन अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के कुछ खिलाड़ियों ने U-19 World Cup 2022 में खास छाप छोड़ी है। तो चलिए आपके बताते है कि अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर विशेष नजर रहने वाली है।
1. यश ढुल
U-19 World Cup 2022में इंडियन टीम की कप्तानी कर रहे यश ढुल (Yash Dhull) ने इस टूर्नामेंट से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने सबको अपनी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया है। यश ढुल की बल्लेबाजी में भारत एक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की झलक दिखती है। यश ढुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रनों की शानदार पारी खेल कर इंडिया को जीत दिलाई थी। अब फाइनल मुकाबले में भी उनके कंधों पर की उम्मीदें टिकी हुई हैं।
2. शेख रशीद
शेख रशीद (Shaikh Rasheed) की U-19 World Cup 2022 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी को कोई भी भारतीय समर्थक कभी नहीं भूल पाएगा। सलामी जोड़ी के जल्दी आउट हो जाने के बाद शेख रशीद ने यश ढुल के साथ 204 रनों की साझेदारी की थी। उन्होंने इस पारी में 94 रन बनाए थे। रशीद इस टूर्नामेंट में टीम के उपकप्तान भी है, ऐसे में आज के महामुकाबले में सभी की नजरे शेख रशीद पर टिकी होंगी।
3. अंगकृष रघुवंशी
सलामी बल्लेबाज के तौर पर दायें हाथ के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने U-19 World Cup 2022 में इंडियन टीम को अच्छी शुरुआत दी है। उनके बैटिंग स्टाइल ने क्रिकेट जगत के एक्स्पर्ट्स को भी खूब प्रभावित किया है। रघुवंशी ने 5 मुकाबलों में 278 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। उम्मीद है की रघुवंशी अपनी शानदार फॉर्म के चलते इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई करेंगे।
4. रवि कुमार
रवि कुमार (Ravi Kumar) को U-19 World Cup 2022 में स्विंग का राजकुमार भी कहा जा रहा है। शुरुआती दौर में रवि गेंद को हवा में लहराने की कला बखूबी जानते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबले में रवि ने अपने कोटे के पहले 5 ओवर में 3 विकेट हासिल कर लिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। अब रवि कुमार को फाइनल मुकाबले में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाना होगा।
5. विकी ओस्टवाल
U-19 World Cup 2022 में विकी ओस्टवाल (Vicky Ostwal) ने लगभग हर मुकाबले में इंडियन टीम के लिए मैच विनिंग गेंदबाजी की है। लेफ्ट आर्म स्पिनर विकी ओस्टवाल की फिरकी के आगे सभी टीमों के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकी ने 5 विकेट हासिल करके विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में विकी ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अब फाइनल मुकाबले में भी विकी से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।
6. राजवर्धन हंगरगेरकर
राजवर्धन हंगरगेरकर (Rajvardhan Hangargerkar) ने बतौर ऑल राउंडर U-19 World Cup 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को चौका दिया है। राजवर्धन के नाम इस टूर्नामेंट में अबतक 5 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से अहम मौके पर बड़े-बड़े शॉट खेलकर टीम की मदद की है। राजवर्धन हंगरगेरकर टीम के संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। अब जरूरी है कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी हंगरगेरकर अपना दम दिखाए।