U-19 WC ट्रॉफी जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, BCCI ने किया ईनाम का ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
U-19 WC

U-19 WC: फरवरी 5 को वेस्टइंडीस के एंटीगुआ में हुए U-19 WC फाइनल ICC के इवेंट्स में ऐतिहासिक रहा। कल भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार U-19 WC का खिताब जीत लिया है। इस मैच में चंडीगढ़ के रहने वाले 19 वर्षीय राज अंगद बावा का प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ रहा। उन्होंने इंग्लैंड को 31 रन देकर 5 विकेट झटके। भारतीय टीम की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ दिग्गज क्रिकेटरों ने जूनियर टीम को बधाइयां दी। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्विटर पोस्ट करके टीम इंडिया को बधाई दी और खिलाड़ियों को दिए जाने वाले इनाम के बारे में भी बताया।

U-19 WC: खिलाड़ियों को मिला 40 लाख का इनाम

कल एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में U-19 WC फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। राज बावा ने इंग्लैंड को 189 रन में ही ढेर कर दिया। राज बावा ने इंग्लैंड के 5 विकेट चटके। वहीं फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने ICC U-19 WC भारत ने 5वां रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इनाम की घोषणा करी है। इसकी घोषणा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। सौरव गांगुली ने लिखा,

"अंडर 19 टीम और सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई.. हमारे द्वारा 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है लेकिन उनके प्रयास मूल्य से परे हैं.. शानदार चीजें ..

जय शाह ने भी किया पोस्ट

बोर्ड सचिव जय शाह ने भी फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मिलने वाले इनाम के बारे में बताया। उन्होंने लिखा,

"अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा. आपने हमें गौरवान्वित किया है।"

'भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में

भारत की खिताबी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया का हौंसला बड़ाते हुए ट्वीट पर पोस्ट किया,

"हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है. वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान  काफी मजबूती दिखाई है. उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।"

team india saurav ganguli narendra modi ICC U-19 WC ICC U-19