मैगा ऑक्शन के लिए नाम शॉर्टलिस्ट होने पर यश ढुल ने दी प्रतिक्रिया, कही ये खास बात

Published - 02 Feb 2022, 12:06 PM

अंडर-19 WC के बीच Team India को लगा बड़ा झटका, कप्तान समेत 6 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव

U-19 WC 2022 अब सेमीफाइनल तक आ पहुंचा है। भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। चूंकि पिछले साल भारत फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतने से चूक गया था। मगर इस बार यश ढुल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम अपने 5वें U-19 खिताब जीतकर देश वापसी करना चाहेगी। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान यश ढुल ने भविष्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

'U19 WC हमारी असली चुनौती वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगी'

U-19WC जनवरी 14, 2022 को वेस्टइंडीज में शुरू हुए थे। इसमे कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। इसमे कुल 48 मैच खेले जाने थे जिसमें से अभी तक 43 मैच खेले जा चुके हैं और 44 वां आज शाम 7:30 pm बजे खेल जाएगा। भारत की मौजूदा ICC U-19WC टीम के कप्तान यश धुल के सामने ये सभी उदाहरण मौजूद हैं। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 WC सेमीफाइनल से पहले कप्तान धुल ने इस तथ्य को नहीं छिपाया कि असल चुनौती इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बाद शुरू होगी। यश ढुल ने कहा,

‘इस स्तर के बाद हमें दोगुनी कड़ी मेहनत करनी होगी तथा और अधिक सुधार की जरूरत है। हमें प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिससे कि U-19 स्तर से फर्स्ट क्लास लेवल का सफर पर्याप्त तेजी से हो और इसके बदले में हमें जल्दी टीम में चुना जाए। इसलिए हमें अपने खेल पर ध्यान लगाने की जरूरत है और कड़ी मेहनत करनी होगी।’

आईपीएल के ऑक्शन की लिस्ट में नाम शामिल होने पर ढुल की प्रतिक्रिया

U19

U19 WC की टीम का मार्गदर्शन कर रहे एनसी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण वेस्ट इंडीज में ही मौजूद है। U19 WC के खिलाड़ियों का वी वी एस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में खेलना सपना सकार होने जैसा ही है। ढुल एवं उनके साथियों का आईपीएल के ऑक्शन लिस्ट में शामिल होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

"आईपीएल नीलामी होने वाली है और मैं वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूं, जो होना है वह होगा और अगर मैं अपना ध्यान खेल पर लगाऊं और अच्छा प्रदर्शन करूं तो भविष्य में यह मेरे लिए फायदेमंद ही होगा।’

Tagged:

U19 World Cup 2022 india u19 U19 world Cup team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.