U-19 WC: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट दादा के नक्शे कदम पर चला पोता, युवराज सिंह से है ये खास कनेक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Raj Angad Bawa

U-19 WC: वेस्टइंडीस के एंटीगुआ में हुए U-19 WC फाइनल में जीत हासिल कर भारत ने ICC U-19 WC में 5वीं बार रिकॉर्ड पर अपना कब्जा कर लिया है। इस जीत का परचम भारत के जूनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राज अंगद बावा ने लहराया है। जीत का परचम लहरा कर बावा ने U-19 WC का खिताब अपने नाम कर लिया है। कल के मैच में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला। अंगद ने इंग्लैंड को 31 रन देकर 5 विकेट झटके। बावा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई।

U-19 WC: यंगिस्‍तान का 'युवराज सिंह'

U-19

चंडीगढ़ के रहने वाला ये 19 वर्षीय युवा हिमाचल प्रदेश से आने वाले पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के कोच सुखविंदर सिंह का बेटा है। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए U-19 WC  फाइनल में बावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हीरो रहे। राज युवराज सिंह की ही तरह खेलते है। जैसे युवराज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं वैसे ही यह भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्हीं की तरह राज भी दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। इसी वजह से अब इन्हे यंगिस्‍तान का 'युवराज सिंह' भी कहा जा रहा है। आपको बता दें की बावा युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं।

यंगिस्‍तान के 'युवराज सिंह' का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

U-19

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान में खेले गए ICC U-19 WC फाइनल में राज ने विरोधी टीम के पैर जमने नहीं दिए। उन्होंने इंग्लैंड को 189 रन में ही ढेर कर दिया। उनकी गेंदबाजी के कहर से इंग्लैंड बच नहीं पाया। बावा ने अपनी गेंदबाजी से 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट ले डाले। ICC टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने फाइनल मैच में 5 विकेट नहीं झटकी है। ऐसा करने वाले राज अंगद बावा पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

अगर U-19 WC की बात करे तो बावा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अनवर अली का 16 साल पुराना रिकार्ड को तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। अनवर अली ने साल 2006 के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। बावा का नाम U-19 WC फाइनल मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

बता दें की बावा 1984 के लंदन में हुए ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी त्रिलोचन बावा के पोते है। राज के पिता क्रिकेट कोच भी हैं। इतना ही नहीं बावा के पिता भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के कोच भी रह चुके है। राज दायें हाथ से गेंदबाजी और बाएं हाथ से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं।

team india yuvraj singh ICC U-19 WC Raj Bawa ICC U-19