2 वर्ल्ड कप, 2 अलग टीम कॉम्बिनेशन! सिर्फ 8 खिलाड़ी रहेंगे कॉमन, बाकी पूरी तरह बदलेगी 2026 और 2027 विश्व कप की टीम इंडिया
Published - 06 Nov 2025, 09:45 AM | Updated - 06 Nov 2025, 09:47 AM
Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में दो अहम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। 2026 टी20 विश्व कप में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। इस टी20 विश्व कप के बाद 2027 में वनडे विश्व कप भी खेला जाना है।
इन दोनों विश्व कप में भारतीय टीम की बात की जाए तो पूरी टीम बदलती हुई नजर आएगी। सिर्फ 8 खिलाड़ी ही एक जैसे हो सकते हैं। चलिए आपको 2026 और 2027 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम क्या हो सकती है आपको बताते हैं।
2026 टी20 विश्व कप में कैसी होगी Team India
फरवरी 2026 में भारतीय टीम (Team India) को अपनी घरेलू सरजमीं पर टी20 विश्व कप खेलना है। हालांकि कुछ मैच टी20 विश्व कप के श्रीलंका में भी खेले जाएंगे जहां पाकिस्तान की टीम अपने मुकाबले खेलेगी। भारत की टी20 टीम की बात की जाए तो टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही और टीम के पास लगभग सारे खिलाड़ी फिक्स नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 विश्व कप में टीम के कप्तान
2026 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो कप्तानी में सूर्यकुमार यादव के पास टी20 विश्व कप की जिम्मेदारी रहेगी। उनकी कप्तानी में टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और घरेलू सरजमी पर वह भारतीय टीम को टी20 विश्व कप का भी खिताब जितवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6..... इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का गरजा बल्ला, 317 रन की खेली ऐतिहासिक टेस्ट पारी, डर से थर-थर कांपे गेंदबाज
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
2026 टी20 विश्व कप को लेकर अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लगभग फिक्स है। टीम में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
2027 विश्व कप के लिए पूरी तरह बदल जाएगी टीम
अब अगर 2027 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टी20 विश्व कप की टीम से सिर्फ आठ खिलाड़ी ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा लगभग ज्यादातर खिलाड़ी बदले हुए नजर आ सकते हैं।
2027 वनडे विश्व कप में भारत की टी20 टीम से जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, और नीतीश कुमार रेड्डी 2027 विश्व कप की टीम में भी नजर आ सकते हैं।
2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
2027 वनडे विश्व कप के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, यशश्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ियों की हरकत पर फूटा ICC का गुस्सा, एक को किया बैन, दो पर लगाया जुर्माना