IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 मैच का चौंकाने वाला शेड्यूल, एक दिन में खेले जाएंगे 2 मुकाबले
Published - 26 Jan 2023, 01:21 PM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी शुक्रवार को JSCA स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. जबकि न्यूजीलैंड की मोर्चा मिशेल सेंटनर संभालते हुए नजर आएंगे. इस दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा. चलिए जानते हैं यह कब और कहां खेला जाएगा?
IND vs NZ के बीच एक ही दिन में खेले जाएंगे 2 टी20 मुकाबले
आप भी यह बात सुनकर तोड़ा हैरान हो गए होंगे कि एक दिन में 2 टी20 मैच कैसे खेले जाएंगे. तो चलिए आपकी इस कंफ्यूजन को हम अभी दूर किए देते हैं. एक मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला 27 जनवरी को खेला जाना है. जिसमें हार्दिक पाड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे
वहीं दूसरा मुकाबला 27 जनवरी को ही भारत और न्यूजीलैंड अंडर19 महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
समय जान लीजिए कब खेले जाने दोनों मुकाबले
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जो मुकाबला खेला जाना है. वह शाम 7: 30 बजे से जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला जो भारत महिला अंडर-19 बनाम न्यूजीलैंड महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले मे भारत को मजबूत माना जा रहा हैं क्योकि महिला भारती टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया. जिसके बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर मन्नत कश्यप और लेग स्पिनर पाश्र्वी चोपड़ा अच्छी फॉर्म में चल रहे है. जो टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले T20 में हार का बदला लेने उतरेंगे मिचेल सेंटनर, जीत के लिए प्लेइंग-XI में इन मैच विनर पर खेलेंगे दांव