टीम इंडिया के 2 स्टार क्रिकेटरों को बुढ़ापे में फूटी जवानी, अपने देश से संन्यास का ऐलान कर UAE के लिए कर लिया डेब्यू
Published - 06 Dec 2025, 11:59 AM | Updated - 06 Dec 2025, 01:09 PM
Table of Contents
Team India: भारत के कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर विदेशी टीमों का रूख किया है। इसमें पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद समेत कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की घरेलू प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिला।
इसी कारणवश उन्हें विदेशी टीमों का रूख करना पड़ा। मगर भारत के दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, लेकिन अब संन्यास लेकर वह यूएई में क्रिकेट खेलने चले गए हैं और वह उन्होंने अपना डेब्यू मैच भी खेल लिया है।
Team India के दो खिलाड़ी पहुंचे यूएई
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। हाल ही में ये दोनों खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलते नजर आए थे।
जहां दिनेश कार्तिक को शारजाह वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था तो पीयूष चावला अबू धाबी नाइट राइडर्स के दल का हिस्सा थे, जो कि आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की सह फ्रेंचाइजी टीम है। बता दें कि, पहले मैच में ये दोनों ही भारतीय दिग्गज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। दशकों तक टी20 क्रिकेट खेलने वाले ये दोनों दिग्गज पहले मैच में अपने अनुभव का कोई बड़ी कमाल नहीं दिखा पाए थे।
पहले मैच में दोनों दिग्गज फ्लॉप
संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल पहुंचे दिनेश कार्तिक और पीयूष चावला पहले मैच में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके थे। पहले मैच में शारजाह वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे दिनेश कार्तिक ने 4 गेंदों पर केवल 5 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका शामिल था।
वहीं, विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके पीयूष चावला ने 2 ओवर में 18 की महंगी इकॉनमी से 36 रन लुटा दिए थे और इस दौरान उनके विकेटों का कॉलम में सिर्फ एक विकेट था। मैच में पीयूष को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, लेकिन अपनी गेंदबाजी से वह बिल्कुल भी इम्पैक्ट नहीं डाल सके थे।
कार्तिक नहीं दिला सके अपनी टीम को जीत
शारजाह वॉरियर्स के लिए पहला मैच खेल रहे दिनेश कार्तिक अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे थे। अबू धाबी ने शारजाह वॉरियर्स को 20 ओवर में 234 रन का टारगेट दिया था, लेकिन इसके जवाब में शारजाह 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 194 रन ही बना सकी थी। जबकि इसमें कार्तिक ने केवल 5 रन का योगदान दिया था।
वहीं, दूसरी ओर पीयूष चावना भी अबू धाबी की जीत में बड़ा योगदान नहीं दे सके थे। हालांकि, उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में शारजाह के सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर को फंसाया था और अपनी टीम को पावर प्ले में दूसरी सफलता दिलाई थी।
कटक में होने वाले पहले टी20 से बाहर शुभमन गिल, संजू सैमसन नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर