पर्थ ODI में दिखेंगे दो नए भारतीय स्टार, कोच गंभीर करवाएंगे ODI डेब्यू, दोनों कोच के चहेते
Published - 16 Oct 2025, 09:12 AM | Updated - 16 Oct 2025, 09:17 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी रवाना हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के दो युवा खिलाड़ियों का डेब्यू करवा सकते हैं। आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
वनडे सीरीज खेलने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज के बाद भारत पांच मैचों की T20 श्रृंखला भी खेलेगा। भारत की वनडे और T20 टीम की बात की जाए तो उसमें कई सारे खिलाड़ी शामिल है जो दोनों टीमों का हिस्सा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दो सुपरस्टार खिलाड़ियों का डेब्यू करवा सकते हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
पर्थ वनडे में इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू करवा सकते हैं Gautam Gambhir
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दो नए खिलाड़ियों का डेब्यू करवा सकते हैं। इस दौरे पर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिली है। केएल राहुल इस टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं।
इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को भी चुना गया है। ऐसे में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल का डेब्यू इस वनडे मुकाबले में करवा सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी का टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया की ही सरजमीं पर हुआ था। जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W....' शर्मनाक हार! जिम्बाब्वे की टीम 25 रन पर ऑलआउट, इंग्लिश गेंदबाजों का तांडव!
कैसा है नीतीश कुमार रेड्डी का अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर
नीतीश कुमार रेड्डी के अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो रेड्डी ने भारत के लिए टेस्ट और T20 फॉर्मेट में खेला है। टेस्ट फॉर्मेट में अब तक उन्होंने 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 14 पारियों में उनके बल्ले से 386 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आया था।
वहीं भारत के लिए उन्होंने अब तक चार T20 मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान कुल 90 रन उन्होंने अपने बल्ले से जड़े हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
कैसा है ध्रुव जुरेल का अंतरराष्ट्रीय करियर
अब अगर ध्रुव जुरेल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो अब तक उनका वनडे डेब्यू नहीं हुआ है। टेस्ट में उन्होंने 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 430 रन बनाए हैं। तो वहीं भारत के लिए उन्होंने अब तक चार T20 मुकाबले भी खेले। लेकिन अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhit) उनका डेब्यू करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे रोहित-कोहली? राजीव शुक्ला ने साफ किया पूरा मामला