Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 का दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा था. जिसमें दो मीडियाकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गये हैं. एशेज सीरीज की सीरीज की शुरुआत से ही उसपर कोरोना का साया रहा है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद सीरीज के पहले से बाहर हो गए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बायो बबल को लेकर सख्त नियम लागू किए थे. हालांकि फिलहाल एशेज सीरीज एडिलेड में खेली जा रही है.
डेविड मलान का इटरव्यू लेने वाल पत्रकार हुआ कोरोना पॉजिटिव
एशेज सीरीज के दौरान दो मीडियाकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गये हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान शनिवार खेल खत्म होने के बाद बीबीसी के एक पत्रकार के संपर्क में आए. इस पत्रकार ने इस खिलाड़ी डेविड मलान का इंटरव्यू किया था. डेविड मलान कोराना की चपेट में आने का कम चांस है, क्योंकि डेविड मलान ने मास्क पहना हुआ था.
वहीं ब्रॉडकास्ट टीम का भी एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसके संपर्क में आए लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. वह मैदान से तब तक प्रसारण नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती लेकिन वे दूरस्थ स्थल से आज के खेल का प्रसारण जारी रखेंगे.
Ashes 2021-22: स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने दी सफाई
Cricket Australia is in the midst of another COVID-19 scare after a member of the media at Adelaide Oval for the second Ashes Test tested positive to the virus. #7NEWS https://t.co/mociqSdgZq
— 7NEWS Sydney (@7NewsSydney) December 19, 2021
एशेज सीरीज के दौरान दो मीडियाकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा,
‘‘हमें बताया गया है कि छठे दिन के नियमित परीक्षण के दौरान विदेशी मीडिया के दूसरे सदस्य का कोविड नतीजा पॉजिटिव आया है. यह व्यक्ति वेस्टर्न स्टैंड में मीडिया सेंटर में काम कर रहा था. वह और उसके करीबी संपर्क में आए लोग आज स्टेडियम में नहीं आए.''
‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड' टीम को कहा गया है कि वह मैदान से तब तक प्रसारण नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती, लेकिन वे दूरस्थ स्थल से आज के खेल का प्रसारण जारी रखेंगे.