श्रीलंका और भारत के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान मैदान में एक समय ऐसा वाक्या हो गया जो कि क्रिकेट के नियमों की सीधे तौर पर अवेहलना थी जिसमे जब भारतीय टीम श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी कर रही थी तो उस समय भारतीय टीम की तरफ से पारी का 7 वां ओवर करने के लिए मोहम्मद शमी आये जो कि इस ओवर की जब पांचवीं गेंद लेकर दौड़े, तो अंपायर ने उन्हें अचानक रोक दिया जिसके बाद इसका कारण पता चलने पर अंपायर की ही इसमें गलती सामने आई.
एक समय पर दो गेंदे
शमी को रोकने का प्रमुख कारण अंपायर का मैदान में एक समय पर दो गेंदों का मौजूद होना था, जिसमे अंपायर ने जब टीवी पर इस चीज को देखा, तो उन्होंने तुरंत शमी को गेंद करने से साफ़ तौर पर रोक दिया और दूसरी गेंद को तुरंत मैदान से बाहर करवा दिया. मैदान में एक गेंद शमी के पास थी जिससे वे गेंदबाजी करने के लिए जा रहे थे, जबकि दूसरी गेंद उमेश यादव जो कि थर्ड मैंन पर फील्डिंग कर रहे थे उनके पास पड़ी थी, इस गेंद पर उमेश का ध्यान भी नहीं गया जिसके बाद टीवी कैमरामैन के दिखाए जाने के बाद सभी का ध्यान इस गेंद की तरफ गया और फिर इसे मैदान से बाहर करवाया गया. आईसीसी के नियमों के अनुसार मैदान में एक समय पर दो गेंदे नहीं होनी चाहिए जिसके लिए अंपायर को विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं.
यहाँ पर देखिये वीडियों
https://twitter.com/abhishkpandey29/status/891171474844696579
कोहली ने जड़ा 17 वां शतक
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे के फॉर्म को यहाँ पर भी जारी रखते हुए दूसरी पारी में शानदार अपने टेस्ट कैरियर का 17 वां शतक जड़ दिया, जहाँ कोहली इस मैच की पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे जिसके बाद उन्होंने उसकी कमी को पूरा करने के लिए दूसरी पारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ी और नाबाद 103 रन की शानदार पारी खेल दी कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी इस 103 रन की पारी के दौरान सिंगल्स पर काफी जोर दिया और शांत तरह से अपनी इस पारी को खेला. विराट कोहली ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कि थी जिसके बाद उन्हें एक बड़ी पारी खेलने की जरुरत थी, ताकि वे इस लम्बे दौरे का आगाज शानदार तरह से कर सके.
भारतीय टीम की पकड़ हुयी मजबूत
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं, क्योकि टीम ने दोनों ही पारी में शानदार बल्लेबाजी की हैं, भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के पहले दिन 399 रन बना दिए थे, जिसमे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की 190 रन की शानदार पारी शामिल थी इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार शतक इस मैच में जड़ दिया था. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 600 रन पर खत्म की थी और श्रीलंका की पहली पारी को टीम ने सिर्फ 291 रन पर समेट कर 309 रन की बढ़त ले ली थी. दूसरी पारी में भारत ने 240 रन पर अपनी पारी को घोषित करते हुए श्रीलंका की टीम के सामने 550 रन का विशाल टारगेट दे दिया.