हार के बाद फैन्स के निशाने पर आए कप्तान रहाणे और बिन्नी, यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल

Published - 16 May 2018, 09:20 AM

खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स को कल इडेन गार्डन में 6 विकेट से रौंद कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को और मजबूत कर लिया. मंगलवार को आईपीएल सीजन-11 के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 6 विकेट से हार गई. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी राजस्थान की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 142 रन पर सिमट गई. राजस्थान को राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत दिलाई और इन दोनों ने राजस्थान के 50 रन महज 3.2 ओवर में पूरे कर दिए.


कल के मैच में राजस्थान की पूरी टीम सिर्फ 19 ओवर में142 रन पर ही सिमट गई. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन एक बार फिर से बटलर ने बनाए. उन्होंने 39 रन की पारी खेली. अहुल ने 27 रन की पारी खेली. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही राजस्थान की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई और उसके विकेट लगातार गिरते रहे. कप्तान रहाणे 11, संजू सैमसन 12 और स्टुअर्ट बिन्नी 11 रन बनाकर आउट हो गए. निचले क्रम में जयदेव ने 26 रन की पारी खेलते हुए राजस्थान को 142 के स्कोर तक पहुंचाया.

143 रन के स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता ने आसानी से जीत हासिल कर ली. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत में ही 21 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद लिन ने टीम को संभाला. इस दौरान उन्होंने 45 रन की पारी खेली.अंत में कार्तिक ने 41 रन की पारी खेल कर केकेआर को जीत दिला दी.
रहाणे


अच्छी शुरुआत के बावजूद कम स्कोर पर सिमटने वाली राजस्थान की टीम फैंस के निशाने पर आ गई. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस सीजन में फ्लॉप रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी की जमकर आलोचना की. इस सीजन में ये दोनों ही नाकाम रहे हैं-

Tagged:

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल अंजिक्य रहाणे केकेआर स्टुअर्ट बिन्नी