'अपना रहाणे जिताएगा WTC फ़ाइनल..' WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई रहाणे की वापसी, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Published - 25 Apr 2023, 06:48 AM

'अपना रहाणे जिताएगा WTC फ़ाइनल..' WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई रहाणे की वापसी, तो फैंस ने जमकर...

Ajinkya Rahane: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन अगर किसी दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के लिए वरदान साबित हुआ है तो वैं भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने IPL 2023 में अपने बल्ले की ऐसी धूम मचाई की जिसने लगभग 15 साल से उनके नाम पर खामोशी की चादर ओढ़ के बैठे भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के कान की चादर को हिला दिया और अपने बल्ले की ताकत को दिखाते हुए ये बताया कि अब वे उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं.

IPL 2023 में प्रचंड फॉर्म में रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. रहाणे इस टीम के लिए डाइनामाईट साबित हुए हैं. रहाणे की बल्लेबाजी को देखते हुए लोग भूल गए हैं कि ये कभी टेस्ट टीम का हिस्सा थे और फिर से उसी टीम का हिस्सा बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं. IPL 2023 के 5 मैचों में रहाणे ने 52.25 की औसत और 199.05 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. रहाणे ने इस दौरान 18 चौके और 11 छक्के लगाए हैं. रहाणे के इस प्रचंड फॉर्म का उन्हें इनाम मिल गया है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन का अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इनाम मिल गया है. इंग्लैंड में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में रहाणे को जगह मिल गई है. लगभग डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रहाणे के लिए ट्वीटर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आईए देखते हैं रहाणे पर आई ट्वीटर प्रतिक्रियाएं...

अजिंक्य रहाणे के लिए ट्वीटर पर आई प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें- यह 5 खिलाड़ी है IPL 2023 के असली बाजीगर, 20वें ओवर में घातक गेंदबाजी से अपनी टीम को जिताई हारी हुई बाजी

Tagged:

team india IPL 2023 ajinkya rahane WTC Final 2023