"और भाई निकल गई हवा", RCB के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए यशस्वी जायसवाल, तो सोशल मीडिया पर जकर उड़ा मजाक

Published - 14 May 2023, 12:35 PM

"और भाई निकल गई हवा", RCB के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए यशस्वी जायसवाल, तो सोशल मीडिया पर जकर उड़ा मज...

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 60 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को प्रचंड फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बड़ी पारी की उम्मीद थी. राजस्थान चाहती थी कि इस बेहद अहम मुकाबले में जायसवाल एक बड़ी पारी खेलें और टीम को जीत दिलाएं लेकिन जायसवाल राजस्थान की उम्मीदों को पूरा करने में सफल नहीं रहे और बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान की शुरुआत ही खराब हो गई.

सिराज के चंगुल में फंसे जायसवाल

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया था. राजस्थान को लग रहा था जायसवाल अच्छी फॉर्म में हैं और पावर प्ले में तूफानी पारी खेलते हुए लक्ष्य को आसान बना देंगे लेकिन उनके सामने आ गए बैंगलोर के मोहम्मद सिराज. बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी का आगाज करने वाले सिराज ने अपने सामने जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की नहीं चलने दी और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्हें फसा लिया. जायसवाल सीधा विराट कोहली को कैच दे बैठे और बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए.

ट्वीटर पर उड़ा मजाक

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का IPL 2023 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने एक तूफानी शतक सहीत सीजन में 575 रन बनाए हैं. शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर वे काफी ट्रेंड हुए थे. कोई उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला युवराज सिंह बता रहा था तो कोई उन्हें टी 20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहा था. जायसवाल ने खुद वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी. अब जब इस अहम मैच में सिराज शून्य पर आउट हुए हैं तो ट्वीटर पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है.

जायसवाल के शून्य पर आउट पर ट्वीटर रिएक्शन

https://twitter.com/HarisRana73/status/1657719034371256326?s=20

ये भी पढ़ें- 5 बड़े क्रिकेटर, जिनसे लाइव मैच में पंगे ले चुके हैं विराट कोहली, लिस्ट में टीम में 3 कप्तान का नाम भी है शामिल

Tagged:

IPL 2023 yashasvi jaiswal RR vs RCB