"मिल गया दूसरा युवराज", यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंदों में फिफ्टी जड़कर निकाली ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मिल गया दूसरा युवराज", Yashasvi Jaiswal ने 23 गेंदों में फिफ्टी जड़कर निकाली ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर सलामी बल्लेबाज के रुप में बैटिंग करने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल आए.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उनकी इस पारी के सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस गदगद है और यशस्वी की तारीफ करके नहीं थक रहे हैं.

Yashasvi Jaiswal ने ठोका तूफानी अर्धशतक

publive-image Yashasvi Jaiswal

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का आक्रामक रुप देखने को मिला. उन्होंने पहली बॉल से आते ही बड़े प्रहार करने शुरु कर दिए. जायसवाल ने कंगारु गेंदबाजों की खबर लेते हुए 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया.

उन्होंने 25 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी से बाद सोशल मीडिया फैंस काफी खुश है. एक यूजर ने लिखा कि ''यह खिलाड़ी टीम इंडिया भविष्य है''. वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तुलना पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से कर डाली. उन्होंने लिखा कि, ''यशस्वी जायसवाल बैटिंग देखने को बाद युवराज सिंह की याद ताजा हो गई''. फैंस सोशल मीडिया जायसवाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं,

सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

यह भी पढ़े: विराट कोहली से पंगा लेने वाले को केएल राहुल ने दी सजा, IPL 2024 से पहले निकाला LSG से बाहर

yashasvi jaiswal IND vs AUS 2023