"ये तो शुरू होते ही खत्म हो गए", पहले ODI में सिर्फ 114 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: "शुरू होने से पहले ही खत्म हो गए", पहले ODI में सिर्फ 114 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

27 जुलाई को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला मैच खेला गया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विंडीज़ टीम (WI vs IND) का प्रदर्शन बेहद ही बुरा रहा। भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और पूरी टीम 23 ओवर में  सिर्फ 114 के संयुक्त स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

WI vs IND: बल्लेबाज़ी में फ्लॉप हुई वेस्टइंडीज़

WI vs IND

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज (WI vs IND) की टीम महज 23 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम 50 ओवर के क्रिकेट मैच में 114 रन बनाने में सफल रही। कैरेबियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सकी। कप्तान शाई होप 43 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें।

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने ली। उन्होंने कुल चार खिलाड़ियों का विकेट हासिल किया। उनके आलवा रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटकाई। हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट निकाली। हालांकि, इस वेस्टइंडीज़ और टीम इंडिया (WI vs IND) के इस प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

WI vs IND: फैंस ने दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/rishu_1809/status/1684583680545808384?s=20

https://twitter.com/96sanskritiiii/status/1684583752868274176?s=20

https://twitter.com/circindi_/status/1684585669581217792?s=20

https://twitter.com/shubhamtrakin/status/1684583318535512064?s=20

Virat Kohli indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023