Tilak Varma: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीजा का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जो कि उनकी टीम के हक में साबित होता हुआ नहीं दिखाई दिया.
क्योंकि भारतीय टॉप आर्डर मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने दूसरे मुकाबले शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. तिलक ने आक्रमक अंदाज में बैटिंग करते हुए अर्धशतक ठोक डाला. उनकी इस पारी की मदद से टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकशान पर 152 रन बनाने में सफल रही.
Tilak Varma ने बचाई भारत की लाज
भरतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में तोड़े फिके नजर आए. पारी की शुरूआत करने आए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 और ईशान किशन 27 रन बनाकर आउट हो गए, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
सूर्या खराब बल्लेबाजी करते हुए 1 रन पर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इस मुकाबले में 21 साल के बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया.
हालांकि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अंत में 41 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिले. अगर तिलक वर्मा के बल्ले से यह पारी नहीं निकलती तो टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पाती. वही अंब टीम इंडिया 152 रनों के टोटल पर विपक्षी टीम के साथ फाइट कर सकती है.
कैबरियाई गेंदबाजों ने भारत पर कंसा शिकंजा
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या अंत में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे. पांड्या के 81 गेदों में 24 बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान हार्दिक मे पॉवर हिटिंग करते हुए 2 छक्के भी लगाए लेकिन वह 18 ओवर में बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में अल्जारी जोसेफ के ओवर में आउट हो हो गए. हालांकि 19वें ओवर में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कुछ बड़े शॉट्स खेले. पटेल ने इस मैच में ..रनों की पारी.
मगर भारतीय पारी कम स्कोर पर रोकना का पूरा श्रेय वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जाएगा. जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया. अकील होसेन ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेपर्ड ने भी बेहतरीन गेंदबाजी इन दोनों 2-2 विकेट ल चटकाए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ
Next hitman loading 🥵🥵🥵🥵🥵🇮🇳🇮🇳💙💙
— Jα¥£SH〽 (@Cr7_Ro45) August 6, 2023
Great player 🤜
— Crickajey99 (@AjeyChouha36924) August 6, 2023
Tilak Varma at No.4 for WorldCup 2023 👍@ImRo45 @BCCI #TeamIndia@ICC @cricketworldcup
— Tarun (@ImDahDude999) August 6, 2023
https://twitter.com/itz_don_/status/1688224578164928512
Tilak Varma seize the day 🔥 pic.twitter.com/ZIeb7daTAQ
— Dennis❤️ (@DenissForReal) August 6, 2023
Wow!! Promising Tilak Varma Secures Maiden T20I Half-Century, Proving He's India's Future Star! 👏#INDvsWI pic.twitter.com/eZhzBqI248
— VT (@vipinverse) August 6, 2023
https://twitter.com/Vector_45R/status/1688214468864425984
यह भी पढ़े: “इनको सिर्फ IPL खिलवाओ, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, आ गई मीम्स की बाढ़