GT vs CSK: सर रविंद्र जडेजा...जी हां फिलहाल भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच यही नाम गूंज रहा है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार IPL का चैंपियन बना दिया है. रविंद्र जडेजा ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर बड़ा शॉट खेलते हुए गुजरात के पंजे से जीत छिनकर चेन्नई की झोली में डाला उसे देख पूरी दुनिया जडेजा की दीवानी हो गई है. आईए जानते हैं आखिरी 2 गेंदों में क्या हुआ...
मोहित शर्मा पर भारी पड़े जडेजा
चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. हार्दिक पांड्या ने गेंद मोहित शर्मा को सौंपी. मोहित ने ओवर की पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए थे और आखिरी 2 गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और लग रहा था गुजरात लगातार दूसरी जीत से 2 गेंद दूर है लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगाते हुए चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया. जडेजा ने 6 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए.
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
जडेजा पर आए ट्वीट्स की भरमार
लगातार चौका और छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) छा गए हैं. ट्वीटर उनकी प्रशंसा से भर गया है. सर जडेजा पर एक से बढ़कर एक पोस्ट और मिम्स शेयर किए जा रहे हैं. आईए डालते हैं कुछ मिम्स पर नजर...
Streets won't forget this knock of Sir Ravindra Jadeja...!! pic.twitter.com/GdVNAlDmrn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
RAVINDRA JADEJA THE SUPERHERO OF CSK:
6,4 when 10 needed to seal the 5th title for CSK. Take a bow, Sir Jadeja! pic.twitter.com/XBQVgXdh0T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
Pic of the day is here!! 🥺💛
MS Dhoni × Sir Ravindra Jadeja pic.twitter.com/fnGKr9FIbl
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) May 29, 2023
चेन्नई को मिला था 171 का संशोधित लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के धमाकेदार 96 रनों की मदद से 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 21 रनों की पारी खेली थी. लेकिन चेन्नई की पारी शुरु होने के 3 गेंद बाद ही बारिश ने खलल डाला और मैच लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक रुका रहा जिसके बाद चेन्नई को 15 ओवर में 171 का संशोधित लक्ष्य मिला. जिसे चेन्नई ने 5 विकेट खोकर हासिल किया. चेन्नई के लिए कॉन्वे ने 47, गायकवाड़ ने 27, रहाणे ने 26 , शिवम दूबे ने 32 और रायडू ने 19 रन बनाए. 15 रन बनाकर जडेजा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: धोनी का आखिरी मैच समझकर विदाई देने पहुंचे सरहद के जवान, स्टेडियम में लगाए ‘माही-माही’ के नारे