"अंग्रेजों की अकड़ तोड़ दी", रवींद्र-कॉन्वे ने इंग्लैंड को बैजबॉल अंदाज में दी मात, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"अंग्रेजों की अकड़ तोड़ दी", Rachin Ravindra-Devon Conway ने इंग्लैंड बैजबॉल अंदाज में दी मात, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Rachin Ravindra: विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के 23 साल के युुवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी धमाकेदार बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने नाबाद 123 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज ड्वोन कॉन्वे का तूफान देखने को मिला.

इन दोनों खिलाडियो ने न्यूजीलैंड को 36.2 ओवर में  ही मैच जीता दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बैजबॉल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड का मजाक उड़ाया. जबकि रचिन और कॉन्वे की तारीफ में फैंस ने जमकर कसीदें पढ़े.

Rachin Ravindra और कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका शतक

NZ vs ENG Match Highlights

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की और यह मुकाबला 9 विकेट के नुकसान पर  36.2ओवर में ही जीत लिया.

जिसमें बांए हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 123 रनों की पारी खेली. जबकि ड्वोन कॉन्वे (Devon Conway) ने अहमदाबाद में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. कॉन्वे ने 19 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन बनाए. इस दोनों खिलाड़ी ने अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर इन दोनों प्लेयर की जमकर तारीफ की गई.

फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

https://twitter.com/AteequeFaizan/status/1709951214950199383

https://twitter.com/sawalmeer/status/1709950585871417401

https://twitter.com/Sajjadca/status/1709953434332389798

यह भी पढ़े: कॉन्वे-रवींद्र के हाहाकार के आगे इंग्लैंड लाचार, 1544 दिन बाद न्यूज़ीलैंड ने अंग्रेजों से लिया बदला, अहमदाबाद में 9 विकेटों से रौंदा

Devon Conway Rachin ravindra World Cup 2023 ENG vs NZ 2023