"WTC का गुस्सा निकाल रहा है", वेस्टइंडीज के खिलाफ कहर बनकर टूटे आर अश्विन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 12 Jul 2023, 07:28 PM

WI vs IND: ''अश्विन WTC का गुस्सा निकाल रहा है'', वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने  की घातक ग...

R Ashwin: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st Test) के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में दो टेस्ट मैचों की सीरीज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. इस टेस्ट का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 68 रनों पर 4 विकेट चटकाए.

वहीं दूसरा सेशन भी पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 137 रनों पर 8 विकेट चटका दिए, इस दौरान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

R Ashwin ने घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की तोड़ी कमर

WI vs IND

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज दूसरे सेशन तक 137 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए. लेकिन भारतीय अटैकिंग गेंदबाजी के सामने कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज बड़ी साझेदारी जमाने में सफल नहीं रहा. हालांकि अथानाजे ने अपनी क्लास दिखाते हुए 47 की पारी खेली.

उन्होंने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आर अश्विन (R Ashwin) के ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा .वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की.

अश्विन आर अश्विन (R Ashwin) ने बेहतरीन वापसी की. उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. उनके अलावा जबकि जडेजा 2, शार्दुल और सिराज को 1-1 विकट मिला. वहीं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया खतरनाक गेंदबाजी पर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

क्योंकि यही गेंदबाजी WTC में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट नहीं ले पा रहे थे. जिसकी वजह से फैंस ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस अश्विन के प्रदर्शन से खुश हुए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें ड्रॉप करने पर रोहित शर्मा को लताड़ भी लगाते हुए दिखे.

सोशल मीडिया फैंस टीम इंडिया की खिचांई

Tagged:

WI vs IND 2023 WI vs IND r ashwin WI vs IND 1st Test