"पाकिस्तान का काल, कुलदीप भाई भौकाल", पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर सोशल मीडिया पर छाए कुलदीप यादव, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK: "पाकिस्तान का काल, कुलदीप भाई भौकाल", पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाकर सोशल मीडिया पर छाए Kuldeep Yadav

IND vs PAK: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में पाकिस्तान (IND vs PAK) को 228 रनों से बड़ी हार थमा दी है। श्रीलंका में बारिश के चलते लगातार खलल के बीच मुकाबला रिजर्व-डे में गया, पाक कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस न्योते को बखूबी कुबूल करते हुए 356 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 128 रनों पर सिमट कर रह गई। जिसमें सबसे बड़ा हाथ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का रहा, उन्होंने 5 विकेट लेकर विपक्षी की कमर तोड़ डाली। जिसके बाद पाक फैंस ने तो अपनी टीम को ट्रोल किया ही, वहीं भारतीय समर्थक भी पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने में कहीं पीछे नहीं रहे।

IND vs PAK: भारत की हुई शानदार जीत

IND vs PAK Highlights: 2 दिन में चला ODI, भारत ने पाकिस्तान को थमाई इतिहास की सबसे बड़ी हार, इन 3 खिलाड़ियों ने किया चमत्कार IND vs PAK Highlights: 2 दिन में चला ODI, भारत ने पाकिस्तान को थमाई इतिहास की सबसे बड़ी हार, इन 3 खिलाड़ियों ने किया चमत्कार

सबसे पहले बात कर ली जाए मुकाबले की तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को रोहित शर्मा(56) और शुभमन गिल(58) की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके 2 रन के भीतर ही कप्तान शुभमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभालना ही शुरू ही किया था कि 24.1 ओवर में बारिश आई और लगातार होने के कारण मैच को पहले दिन रद्द कर दिया गया।

रिजर्व-डे में मुकाबले को 24.1 ओवर से ही शुरू किया गया। यहां विराट कोहली और केएल राहुल ने एक संभली हुई शुरुआत के बाद पाक गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 233 रनों की अटूट साझेदारी हुई। इस दौरान विराट ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल ने भी 106 गेंदों के भीतर 111 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बूते भारत ने 356 रन का संयुक्त स्कोर हासिल किया।

Kuldeep Yadav ने पाक बल्लेबाजों को रुलाया

No description available.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। कप्तान बाबर आजम(10), मोहम्मद रिजवान(2), इमाम उल हक(9) और फखर जमान(27) जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए और टीम इंडिया ने 228 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की गेंदबाजी की सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे उन्होंने अपने कोटे के 8 ओवर डालते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल की। बहरहाल इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाक टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की तारीफ़ों के पुल बांधे जा रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

यह भी पढ़ें“तेल लगा के डाबर का, नाम मिटा दिया बाबर का”, हार्दिक ने बाबर को 10 रन पर भेजा पवेलियन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

kuldeep yadav asia cup 2023 IND vs PAK