Arshdeep Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 का आखिरी मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया. कप्तान मैथ्यू वैड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. जिसके जवाब में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते ऑस्ट्रेलिया ने8 विकेट के नुकसान पर154 रन ही बना सकीं और भारत ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया. हालांकि एक समय पर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाएगा. मगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 20वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू वेड को आउट कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए जमकर ट्रोल किया.
IND vs AUS: 20 ओवर में Arshdeep Singh ने बचाई लाज
टीम इंडिया (IND vs AUS) ने पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 161 रखा. पारी शुरुआत करने आए जोश फिलिप्स 4 गेंदों में 4 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि दूसरे छोर से ट्रेविस हेड ने आक्रामक रवैय्या जारी रखा. उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. बेन मैक्डरमोट ने 54 रन बनाए.
वहीं छठें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए. कप्तान मैथ्य वैड ने आवेश खान के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका जड़ पूरा मैच अपने पक्ष में कर लिया. 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रन चाहिए थे. कप्तान सूर्या ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को गेंद थमाई.
उन्होंने वेड कर आउट कर भारत को 6 रनों से मैच जीता दिया. अर्शदीप ने अंतिम ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.उनकी इस घातक गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर तारीफ की.
सोशल मीडिया पर फैंस ने पढ़े कसीदे
0 0 W 1 1 1 - Arshdeep Singh, coming in clutch! 🙌
— Sports Cricket (@SportsCricket07) December 3, 2023
Singh is Back 🔙#T20WorldCup #INDvAUS #indvsaust20 #ICCCricketWorldCup #T20WorldCup2024 #CWC23 pic.twitter.com/o4YBr94SDm
https://twitter.com/SAJID83747470/status/1731358989592715687
https://twitter.com/Mahende20775245/status/1731358955144937791
Arshdeep Singh ✌️💪❤️ https://t.co/c1hzGodbFI
— Varender Singh Zaildar ♐ (@Varender1995) December 3, 2023
https://twitter.com/Gabbarsonu70/status/1731358894998618251
Arshdeep Singh ♥️😀
— Ratheesh Nair (@Ratheeshnair01) December 3, 2023
Singh is King 👑
Great win...... Maza aa gaya.. 😍✌️✌️
— Bushra Fatima (@BushraF786) December 3, 2023
Pure talent ❤️
— Ha55an 🇵🇰 (@sheikh_dot_com) December 3, 2023
Arshdeep Singh - The Hero of India!🔥
— उरक्षत ム (@urkshat) December 3, 2023
यह भी पढ़े: मोदी सरकार की जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, बोले – “अब बोल पनौती कौन”