Shefali Verma: भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 3 मैचों की टी20 खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. पहला मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरा मैच भी 8 रनों से जीत लिया है. इस जीत में भारत की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shefali Verma)का बहुत बड़ा योगदान रहा. इस मैच में उनके प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की जीत की हीरो शेफाली वर्मा रहीं. उनके प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आखिरी ओवर में Shefali Verma ने कहर बरपाया
बांग्लादेश महिला बनाम भारतीय महिला के बीच दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सिर्फ 95 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 87 रन पर सिमट गई. इस दौरान आखिर में ओवर लेकर आईं शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने बांग्लादेश की टीम पर कहर बरपाया.
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट थे. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को दिया. कप्तान का ये फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था लेकिन शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश सिर्फ 1 रन बना सका और अपने 4 विकेट खो दिए. शेफाली को 1 रन आउट के अलावा 3 विकेट मिले.
शेफाली वर्मा ने 3 विकेट लिए
आपको बता दें कि शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए. साथ ही इस दौरान उन्होंने सिर्फ 15 रन दिए. शेफाली ने आखिरी ओवर में नाहिदा अख्तर (6), फाहिमा खातून (0) और मारुफा अख्तर (0) को आउट किया। वहीं राबेया खान (0) रन आउट हो गए. शेफाली वर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों की जमकर सराहना कर रहे हैं.
नीचे आप Shefali Verma की बेहतरीन गेंदबाजी पर फैन्स के रिएक्शन देख सकते हैं
BanW be like:
"Humara Target hai nahi jitega".
— KT (@IconicRcb) July 11, 2023
Dream for choker mens team to defend this kind of score and taking wkts 😁😁😁
— Pranesh Shanmugam (@PraneshShanmug) July 11, 2023
Rcb blood 💥💥💥💥
— sniper12 (@Kbrocks12) July 11, 2023
Shafali Verma = yuvraj singh of women cricket
— Pawan Shukla (@Shukla8175) July 11, 2023
Same situation vs Bangladesh but totally opposite results.
India's bowling attack >>>> pakistan's both in Men's as well as Women's cricket. pic.twitter.com/QA10nYn8XL
— Johns (@JohnyBravo183) July 11, 2023
Ab to sharam krle bumrah
— Div🦁 (@div_yumm) July 11, 2023
Captain Harman 🔥
— Aditya Joshi (@adithegr8crick) July 11, 2023