Virat Kohli: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. एशिया कप के फाइनल पहुंचने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. जो भी टीम यह मैच जीतने सफल रहेगी. वह लगभग फाइनल का टिकट प्राप्त कर जाएगी. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी उम्मीदें थी कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन विराट 3 रन बनाकर नौसिखिये गेंदबाज के ओवर आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
नौसिखिये गेंदबाज ने Virat Kohli को किया आउट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी. फैंस श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबल में उम्मीद लगाए बैठे थे कि लंका इस मैच में कोहली एक बार फिर विराट पारी खेलेंगे. लेकिन ऐसा ना हो सका. 20 साल के नौसिखिए गेंदबाज ने किंग कोहली को चकमा देते हुए चारों खाने चीत कर दिया.
विराट कोहली कमजोरी रही है कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने उन्हें रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने विराट 2022 के बाद 13 पारियो में 8 बार आउट हुए हैं. ऐसा ही कुछ श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला. 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 3 रनों पर आउट कर दिया.
वेल्लालगे ने इस मैच की दिशा को बदलने का प्रयास किया है. विराट ने बाहर स्पिन होती हुई गेंद को ऑन साइड में बैकफ़ुट से खेलने का प्रयास लेकिन हवा में गई गेंद और मिड विकेट के फ़ील्डर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. विराट की खराब पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स और ट्वीट के जरिए उनकी जमकर खींचाई की.
फैंस ने सोशल मीडिया किया जमकर ट्र्रोल
King Virat Kohli 🫱🏻🫲🏼 Prince Shubman Gill. pic.twitter.com/OKt4V8wIbl
— Dennis❤️ (@DenissForReal) September 12, 2023
Virat kohli always performs against Pakistan but whenever Pakistanis want him to score big, he gets out early 😭#INDvPAK #INDvsSL #INDvsSL pic.twitter.com/5EpjAJVP3U
— tecnology A (@AjayAjayor34140) September 12, 2023
https://twitter.com/ItxmeZuni/status/1701548278192504910
https://twitter.com/trollpakistanii/status/1701547494176628791
https://twitter.com/i_m_gmw/status/1701547220556972067