"भाई हमसे क्या दुश्मनी है", श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली सस्ते में हुए OUT, तो पाकिस्तान से हुई मीम्स की बरसात

Published - 12 Sep 2023, 11:54 AM

"भाई हमसे क्या दुश्मनी है", श्रीलंका के खिलाफ Virat Kohli सस्ते में हुए OUT, तो पाकिस्तान से हुई मीम...

Virat Kohli: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. एशिया कप के फाइनल पहुंचने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. जो भी टीम यह मैच जीतने सफल रहेगी. वह लगभग फाइनल का टिकट प्राप्त कर जाएगी. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी उम्मीदें थी कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन विराट 3 रन बनाकर नौसिखिये गेंदबाज के ओवर आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

नौसिखिये गेंदबाज ने Virat Kohli को किया आउट

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी. फैंस श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबल में उम्मीद लगाए बैठे थे कि लंका इस मैच में कोहली एक बार फिर विराट पारी खेलेंगे. लेकिन ऐसा ना हो सका. 20 साल के नौसिखिए गेंदबाज ने किंग कोहली को चकमा देते हुए चारों खाने चीत कर दिया.

विराट कोहली कमजोरी रही है कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने उन्हें रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने विराट 2022 के बाद 13 पारियो में 8 बार आउट हुए हैं. ऐसा ही कुछ श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला. 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वेल्लालगे (Dunith Wellalage) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 3 रनों पर आउट कर दिया.

वेल्लालगे ने इस मैच की दिशा को बदलने का प्रयास किया है. विराट ने बाहर स्पिन होती हुई गेंद को ऑन साइड में बैकफ़ुट से खेलने का प्रयास लेकिन हवा में गई गेंद और मिड विकेट के फ़ील्डर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. विराट की खराब पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स और ट्वीट के जरिए उनकी जमकर खींचाई की.

फैंस ने सोशल मीडिया किया जमकर ट्र्रोल

https://twitter.com/ItxmeZuni/status/1701548278192504910

https://twitter.com/trollpakistanii/status/1701547494176628791

https://twitter.com/i_m_gmw/status/1701547220556972067

https://twitter.com/_krashn_/status/1701547098255376532

यह भी पढ़े: ‘आज बापू लंका दहन करेगा’, श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने कराई प्लेइंग-XI में अक्षर पटेल की वापसी, तो खुशी से झूम उठे फैंस

Tagged:

Virat Kohli asia cup 2023 Dunith Wellalage IND vs SL 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर