"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं", करो या मरो मुकाबले में शतक जड़कर छाए विराट, जमकर हुई वाह-वाही

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं", करो या मरो मुकाबले में शतक जड़कर छाए विराट, जमकर हुई वाह-वाही

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच चेपॉक में खेला जा रहा है. यह मुकाबला RCB के लिए मस्ट विन गेम है. क्योंकि इस मैच को जीतकर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. वहीं गुजरात ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

फाफ और विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. जिसकी वजह से आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए. इस मुकाबले में  विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन की पांचवा अर्धशतक देखने को मिला. उनकी इस पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ के फुल बांध रहे हैं.

RCB vs GT: बैंगलोर में गरजा Virat Kohli का बल्ला

आरसीबी (RCB vs GT) होम ग्राउंड पर मैच खेल रही है. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. बैंगलोर ने 13 में से 7 मैच जीते हैं. उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. वहीं इस मुकाबले में आरसीबी को गुजरात को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाना चाहेंगी.

इस मैच में गुजरात के खिलाफ पारी शुरूआत करने फाफ डु प्लेसिस और विराच कोहली करने आए. जिन्होनों पॉवर प्ले धावा बोलते ताबड़तोड़ रन बटोरे. हालाकि आरसीबी को पहला झटका लगा. फाफ डु प्लेसिस 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जबकि ग्लेन मैक्सवेल 11 और हिपाल लोमरोर महज 1 रन  बनाकर आउट हुए. उनके अलावा दिनेश कार्तिक यश दयाल के ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. माइकल ब्रेसवेल 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवैलियन लौटना पड़ा, लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर जम रहे उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए 61 गेंदो में 101 रन बनाए. उनकी इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.

फैंस ने सोशल मीडिया पर की विराट की तारीफ

https://twitter.com/MIT18_/status/1660318773252087809

https://twitter.com/mantashaaziz13/status/1660319678613291008

https://twitter.com/careofpostivity/status/1660319522690158594

Virat Kohli RCB vs GT