"संजू भाई अंगार है, बाकी सब बेकार है", तीसरे ODI में संजू सैमसन ने तूफानी फिफ्टी से लूटी महफ़िल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Published - 01 Aug 2023, 05:11 PM

"संजू भाई अंगार है, बाकी सब बेकार है", तीसरे ODI में Sanju Samson ने तूफानी फिफ्टी से लूटी महफ़िल, फै...

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में धाकड़ भारतीय बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तूफ़ानी पारी खेल महफ़िल लूट ली। कैरेबियाई गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए उन्होंने खूब रन लूटें और शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन की विस्फोटक पारी खेली। संजू सैमसन (Sanju Samson) के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिखाई दिए।

Sanju Samson ने खेली दमदार पारी

Sanju Samson

1 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत के बीच ट्रूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें संजू सैमसन भी हिस्सा बने। इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की धुआंधार पारी देखने को मिली। कैरेबियाई गेंदबाज़ों की धुनाई के उन्होंने खूब रन बटोरें। इस बीच उनके बल्ले से एक दमदार अर्धशतक देखने को भी मिला।

उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। हालांकि, रोमारियो शेफ़र्ड ने शिमरोन हेटमायर के हाथों आउट कराया। वहीं, संजू सैमसन की इस पारी से भारतीय फैंस काफ़ी खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज़ की जमकर तारीफ़ की। साथ ही प्रशंसकों ने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में शामिल करने की मांग भी की।

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी धमाकेदार पारी खेली। जहां ईशान किशन 77 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं शुभमन गिल ने 85 रन ठोके। इन तीनों बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम लगभग 300 रन बनाने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Sanju Samson के आउट होने पर फैंस दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/GarvitM14278675/status/1686409747661262848?s=20

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

indian cricket team team india WI vs IND 2023 Sanju Samson