"IPL के शेर, इंटरनेशनल में ढेर", पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के आगे लाचार हुई टीम इंडिया, तो फैंस ने जमकर की फजीहत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के आगे लाचार हुई टीम इंडिया, तो फैंस ने जमकर की फजीहत

7 जून को लंदन के द ओवल ग्राउंड पर WTC Final 2023 के मुकाबले का पहला दिन खेला गया। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जमकर रन कुटे और WTC Final 2023 के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम के स्कोर को 327 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत का कोई भी गेंदबाज इन दोनों खिलाड़ियों को रन बनाने से नहीं रोक सका। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

WTC Final के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की हुई कुटाई

WTC Final

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन लंच ब्रेक के बाद टीम लय भटक गई। जिसके चलते टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक महज तीन ही विकेट हासिल कर सकी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 327 रन बटोर लिए। ट्रेविस हेड 146 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद रहे। कोई भी भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सका। हालांकि, पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा और शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन वापिस भेजा।

लंच खत्म होने के कुछ ओवर बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लबुशेन का विकेट लिया। मगर, इसके बाद भारत के हाथों कोई भी सफलता नहीं लगी। इस बीच ट्रेविस हेड ने अपने क्रिकेट करियर का छठा शतक जड़ा और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जमाया। साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच 251 रन की साझेदारी भी हुई। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से दर्शक काफी निराश हुए और टीम की सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाते दिखे।

यह भी पढ़ेंWTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

फैंस ने किया भारतीय गेंदबाजों को ट्रोल

indian cricket team ICC WTC Final ICC WTC Final 2023 ind vs aus