"इसने तो गेल को भी फेल कर दिया", KKR के खिलाफ तूफ़ानी फिफ्टी जड़कर छाए निकोलस पूरन, लेकिन RCB फैंस ने इस वजह से दी गालियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR के खिलाफ तूफ़ानी फिफ्टी जड़कर छाए निकोलस पूरन, लेकिन RCB फैंस ने इस वजह से दी गालियां

निकोलस पूरन: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर नीतीश राणा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए एलएसजी को बुलाया। निकोलस पूरन के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चल। पूरन ने 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके चलते टीम निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन का टारगेट सेट कर पाई। ऐसे में निकलोस की बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए और उनकी तारीफ करते दिखे।

निकोलस पूरन ने खेली ताबड़तोड़ पारी

निकोलस पूरन

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज करन शर्मा 3 रन और क्विंटन डी कॉक 28 रन बनाकर आउट हुए। प्रेरक मांकड़ ने 26 रन, आयुष बडोनी ने 25 रन और क्रुणाल पांड्या ने 9 रन बनाए। मार्कस स्टॉयनिस खाता खोलने में नाकाम रहें।

हालांकि, 75 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी एलएसजी की मैच में वापसी निकोलस पूरन ने कराई। उन्होंने 30 गेंदों पर 58 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इसी बल्लेबाजी के चलते टीम ने 20 ओवरों में 8  विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इसलिए निकलोस की बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए और उनकी तारीफ करते दिखे।

वहीं दूसरी ओर आरसीबी के फैंस पूरन की इस पारी से नाराज दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने मजेदार मीम्स शेयर कर बल्लेबाज को गालियां देना शुरु कर दिया। गौरतलब है कि लखनऊ की हार से आरसीबी का प्लेऑफ़ खेलना लगभग तय हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

निकोलस पूरन की पारी से खुश हुए फैंस

https://twitter.com/riego1033/status/1659938267071139842?s=20

Nicholas Pooran kkr vs lsg IPL 2023 KKR vs LSG 2023