"अब तो तिहरा शतक ठोकेंगे केएल भईया", खराब फॉर्म से निपटने के लिए महाकाल के दर्शन करने पहुंचे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"अब तो तिहरा शतक ठोकेंगे केएल भईया", खराब फॉर्म से निपटने के लिए महाकाल के दर्शन करने पहुंचे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

KL Rahul: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में भी राहुल रन के लिए संघर्ष करते दिखे हैंं और फ्लॉप रहे हैं. आउट ऑफ फॉर्म के एल राहुल (KL Rahul) को टीम से निकालने की बात हो रही है. हालांकि तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में के एल राहुल (KL Rahul) का नाम तो शामिल है लेकिन उनसे टेस्ट टीम की उपकप्तानी छिन ली गई है. ये राहुल के लिए एक संकेत है कि फॉर्म नहीं सुधरी तो टीम से भी उन्हें बाहर किया जा सकता है.

महाकाल के दरबार में राहुल

Mufaddal Vohra on Twitter:

कहते हैं कि जब हम हर जगह से निराश हो जाते हैं तो आखिरकार हमें ईश्वर के दरबार में हाजिरी लगानी ही पड़ती है. रनों के सूखे से जूझ रहे राहुल (KL Rahul) भी अपनी पत्नि आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ मध्यप्रदेश के उज्जेन स्थित महाकालेश्वर धाम (Mahakaleshwar Temple)  में पहुंच गए हैं. मंदिर से जो तस्वीर आई है उसमें राहुल बिल्कुल पारंपरिक परिधान में भोले बाबा की आराधना करते हुए दिख रहे हैं. के एल राहुल (KL Rahul) की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल

के एल राहुल (KL Rahul) भगवान महाकाल (Mahakaleshwar Temple)  के मंदिर से तस्वीर आते ही वायरल हो गई है और उसपर कमेंट और ट्ववीट की बाढ़ आ गई है. यूजर्स राहुल का खूब मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनके इस काम की सराहना भी कर रहे हैं.

https://twitter.com/Sweety52216366/status/1629734297459408896?s=20

https://twitter.com/crickaddict45/status/1629731056583856129?s=20

ये भी पढ़ें- 17 छक्के और 9 चौके, IPL 2023 से पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 26 गेंदों में कूटे 138 रन

kl rahul Athiya Shetty