ट्विटर रिएक्शन: भारतीय बल्लेबाजों पर फूटा लोगों का गुस्सा, सचिन ने भी किया ट्वीट

Published - 03 Aug 2018, 07:00 PM

खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहले टेस्ट का मैच का दूसरा दिन का खेल खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर से ड्रामा देखने को मिला. इंग्लैंड की दूसरी पारी मात्र 180 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद भारत के बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और भारत को 194 रनों का लक्ष्य मिला.

194 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर सके. विजय मात्र 6 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद धवन भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और सिर्फ 13 रन बना के आउट हो गए. राहुल 13 और रहाणे भी 2 रन बना के आउट हो गए. दिन का खेल खत्म होने के समय मैदान पर कोहली और कार्तिक टिके हुए थे. टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 110/5 था.

आज के खेल पर लोगों ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रियाएं:

Tagged:

sachin tendulkar twitter