"ये हाथ हम को दे-दे ठाकुर", पहले सेशन में डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए शार्दुल ठाकुर, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final: "ये हाथ हम को दे-दे ठाकुर", डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए Shardul Thakur

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) के पहले सेशन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। लेकिन सत्र खत्म होने से पहले डेविड वॉर्नर को पवेलियन वापिस भेज शार्दुल ठाकुर ने महफ़िल लूट ली।

7 जून को टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में ही टीम को बड़ी सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में भारतीय फैंस भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के गेंदबाजों को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिखे।

Shardul Thakur ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता

Team India

टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को न्योता दिया। मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी कर चौथी ओवर में ही टीम को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका दिया। उस्मान ख्वाजा खाता खोलने में नाकाम रहे। वहीं, उनके पवेलियन लौट जाने के बाद भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए।

इस दौरान मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने किफायती गेंदबाजी की। लेकिन उमेश यादव ने खासे रन खर्च किए। शार्दुल ठाकुर भी कुछ खास नहीं दिखे। हालांकि, उन्होंने पहला सेशन खत्म होने से पूर्व भारत के लिए डेविड वॉर्नर का अहम विकेट लिया। ऐसे में जहां उमेश यादव को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा, तो वहीं शार्दुल ठाकुर की वाहवाही हुई। इसी के साथ बता दें कि कंगारू टीम ने पहले सत्र में दो विकेट के नुकसान पर 73 रन बटोरे।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

WTC Final में उमेश यादव की गेंदबाजी देख भड़के भारतीय फैंस

indian cricket team umesh yadav mohammad shami भारतीय क्रिकेट टीम Mohammed Siraj