"कुछ सीखो रोहित-विराट", केन विलियमसन शतक की परवाह किए बिना 78 रन पर हुए रिटायर हर्ट, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

author-image
Mohit Kumar
New Update
"कुछ सीखो रोहित-विराट", Kane Williamson शतक की परवाह किए बिना 78 रन पर हुए रिटायर हर्ट, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

NZ vs BAN: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आज यानि 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का आगाज किया है। चोट से वापसी करने के चलते उन्होंने पहले 2 मैच से आराम लिया, लेकिन अब वापसी कर उन्होंने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

कीवी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाई, जिसके सबसे बड़े नायक उनके कप्तान ही रहे। केन विलियमसन ने 78 रनों की पारी खेलकर 246 रनों के रनचेज में अपनी टीम को जीत दिलाकर पॉईंटस टेबल के टॉप पर विराजमान कर दिया। उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर भी खूब वाह-वाही लूट ली।

Kane Williamson ने खेली मैच जिताऊ पारी

Kane Williamson brought up a half-century on his return to international cricket, Bangladesh vs New Zealand, World Cup, Chennai, October 13, 2023

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत हुई थी। टॉस जीतने के बाद पहले केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां तेज गेंदबाजों के बूते कीवी टीम ने विरोधियों को मात्र 244 रन पर समेट कर रख दिया था। वहीं जब लक्ष्य का पीछा करनेे की बारी आई तो न्यूज़ीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी, सिर्फ 12 रन पर उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को गंवा दिया था।

इसके मैदान पर उतरे केन विलियमसन ने 32.8 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 78 रनों की पारी खेली। इससे पिछले ओवर में उनके हाथ पर एक थ्रो लगा था, जिसके कारण वे रिटायर हर्ट होकर पवेलियन की राह लौट गए।

चोट के बाद की शानदार वापसी

Kane Williamson was steady to start off, Bangladesh vs New Zealand, ODI World Cup, Chennai, October 13, 2023

केन विलियमसन (Kane Williamson) की इस पारी को न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी के रूप में देखा जा सकता है। आईपीएल 2023 में उनके घुटने पर चोट लगी थी। जिसके बाद वे लगभग 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे, वहीं वापसी के बाद उन्होंने पहले ही मैच में 78 रन बनाकर सोशल मीडिया पर भी महफिल लूट ली है।

सोशल मीडिया पर भी छाए केन विलियमसन

https://twitter.com/ThaMMAWizard/status/1712859502200987861

यह भी पढ़ेंVIDEO: डेंगू से ठीक होकर पहली बार मैदान पर उतरे शुभमन गिल, अहमदाबाद की पिच पर किया ये खास काम

kane williamson World Cup 2023 NZ VS BAN