23 साल के बास डी लीडे ने नीदरलैंड्स की हार में भी जीता दिल, तो पाकिस्तान की जीत पर हुई मीम्स की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PAK vs NED: 23 साल के बास डी लीडे ने नीदरलैंड्स की हार में भी जीता दिल, तो पाकिस्तान की जीत पर हुई मीम्स की बरसात

PAK vs NED: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के खेला गया. पाकिस्तान खराब बल्लेबाजी के चलते पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 286 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स सिर्फ 205 रन पर ही  सिमेट गई और पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत हासिल कर ली.

हार के बावजूद भी नीदरलैंड्स के 23 साल के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने बल्ले और गेंद से फैंस का दिल जीत लिया जबकि इस मैच में गिरते पड़ते मिली जीत के बाद पाकिस्तान का मजाक उड़ाया गया.

PAK vs NED: बास डी लीडे हार के बाद भी जीता दिल

publive-image Bas de Leede

शाहरुख खान की फिल्म का एक बहुत फेमस डायलॉग है कि हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. ऐला ही कुछ विश्व कप के पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स के 23 साल के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने किया है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को भले ही 81 रनों से हार दिया. लेकिन पाकिस्तान की जीत से ज्यादा चर्चे विपक्षी टीम के खिलाड़ी बास डी लीडे के हैं.

उन्होंने इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. जबकि बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों का पारी खेली. जब तक बास डी लीडे क्रीज पर जमे रहे तब तक पाकिस्तान की सांसे अटकी रही.

हालांकि पाकिस्तान ने कड़ी मेहनत के बाद यह मैच जीत लिया लेकिन सोशल मीडिया पर डी लीडे  की जमकर तारीफ की गई. यूजर ने डी लीडे  की तारीफ करते हुए लिखा, ''तुम्हारी जीत से ज्यादा चर्चे हमारी हार के हैं", जीत के हार ने वाले को #BasdeLeede कहते है''. वहीं दूसरे यूजर ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ''पाकिस्तान हारने से बच गई''.

फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

यह भी पढ़े; बाबर की इस समझदारी के आगे नीदरलैंड्स ने टेके घुटने, पाकिस्तान ने 2760 दिन बाद भारतीय सरजमीं पर दर्ज की जीत

World Cup 2023 Bas De Leede