Tushar Deshpande ने सरेआम उड़ाया RCB का मजाक, स्टोरी देख विराट कोहली को लग सकती है मिर्ची
Tushar Deshpande ने सरेआम उड़ाया RCB का मजाक, स्टोरी देख विराट कोहली को लग सकती है मिर्ची

Tushar Deshpande : रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का आईपीएल ट्रॉफी जीत पाने का सपना एक बार फिर टूट गया है. लगातार 6 मैच जीत कर आ रही आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा. 22 मई को हुए मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही आरसीबी का 17 साल से ट्रॉफी नहीं जीत पाने का  सपना एक बार फिर टूट गया. हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे सुर्खियों में आ गए है. उनके सुर्खियों में आने की वजह बेंगलुरु टीम को ट्रोल करना है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

Tushar Deshpande ने RCB का मजाक उड़ाया

  • दरअसल, जैसे ही आरआर बनाम आरसीबी मैच खत्म हुआ और बेंगलुरु की टीम हार गई.
  • इस हार के बाद सोशल मीडिया पर सीएसके के खिलाड़ी तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)  के नाम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बेंगलुरु टीम का मजाक उड़ाया है.
  • साथ ही दावा किया जा रहा है कि विवाद ज्यादा न बढ़े इसलिए उन्होंने बाद में आरसीबी का मजाक उड़ाते हुए स्टोरी डिलीट कर दी. वायरल कहानी की तस्वीर नीचे देखी जा सकती है,

यहा देखें तस्वीर 

No description available.

वायरल होने पर की डिलीट

  • तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) द्वारा साझा की गई  इंस्टाग्राम स्टोरी  में बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर है.
  •  इस फोटो में लिखा है ‘बेंगलुरु CANT.’ इस CANT का मतलब है कि आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकती.
  • यह पोस्ट सीएसके प्रशंसकों के आधिकारिक पेज से किया गया है.
  • हालांकि तुषार ने यहां आरसीबी का नाम नहीं लिया है. लेकिन मैच के तुरंत बाद फोटो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने आरसीबी से ट्रोल के नजरिए से देखने लगे हैं.
  • इसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फिर तुषार ने विवाद से बचने के लिए ये इंस्टा स्टोरी डिलीट कर दी.

RCB ने चेन्नई को हराकर किया था क्वालिफ़ाई

  • मालूम हो कि आरआर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पहले आरसीबी ने सीएसके को हराया था.
  • इस हार के बाद चेन्नई की टीम प्लेऑफ से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
  • दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा. लेकिन यहां आरसीबी को जीत मिली थी. साथ ही इस जीत के बाद उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही.

ये भी पढ़ें :  गौतम गंभीर ने ऐसे दिया था KKR को जीतने का गुरुमंत्र, 2 महीने पहले ही कर ली थी फाइनल खेलने की तैयारी, VIDEO वायरल